🔻मिक्सिंग प्लांट में घुसकर फायरिंग व आगज़नी भाजपा विधायक व पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
जनपद बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के थाना शिवाला कला थाना क्षेत्र के ग्राम फीना में 30 अपैल को जीएसआर इन्फ्राटेक प्रा०लि० के मिक्सर प्लांट पर रात्रि में कई हथियार बंद व्यक्तियो ने घुसकर फायरिंग की तथा प्लांट की मिक्सर मशीन व ट्रक को नुकसान पहुंचाया गया।
फायरिंग में प्लांट पर मौजूद चौकीदार महिपाल पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम फीना थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर को छर्रे लगे। घायल चौकीदार को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसको बाद उपचार अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस संबंध में थाना शिवाला कलां पर मु0अ0सं0 59/24 धारा 147/148/149/384/436/307/506 भादवि पंजीकृत किया गया व दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।उनके पास से दो लाइसेंसी रिवाल्वर, दो एक्शन गन और 38 कारतूस के साथ स्कार्पियों बरामद की है।
पीड़ित की तरफ से लिखाई गई रिपोर्ट में धामपुर विधायक अशोक राणा व उनके पुत्र प्रियंकर का नाम भी शामिल है। आरोप है कि भाजपा विधायक अशोक राणा व उसके पुत्र प्रियंकर ने घटना को अंजाम दिया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया कि विधायक अशोक राणा तथा उनके पुत्र प्रियंकर राणा द्वारा बार-बार पैसों की मांग की जा रही थी।
पुलिस ने सोमवार रात में इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार युवकों में संदीप पुत्र सुनील सिंह निवासी ग्राम कुहीकला थाना बादलपुर जनपद जौनपुर तथा नरदेव पुत्र सौदान सिंह निवासी ग्राम ताजपुर थाना नूरपुर के हैं।
पुलिस ने दोनों युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया उनके पास से पुलिस ने दो लाइसेंस रिवाल्वर दो बारह बार पंप एक्शन बंदूक 20 कारतूस एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी तथा केरोसिन व पेट्रोल से तीन भारी कैन बरामद की है। अशोक तेजपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है चौकिदार महिपाल अस्पताल में भर्ती है।
बिजनौर एक्सप्रेस ने जब इस मामले में विधायक अशोक राणा से भी उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया मगर संपर्क न होने से उनका पक्ष नहीं आ सका
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम फीना में नगर क्षेत्र में सड़क निर्माण कर रही जीएस इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने मिक्सर प्लांट लगा हुआ है। प्लांट पर महिपाल फीना निवासी चौकीदार है।
घटना के संबंध में कंपनी के प्रबंधक रविंद्र पुंडीर उर्फ रवि निवासी ग्राम भावता, देवबंद जिला सहारनपुर ने मंगलवार को शिवाला कला थाने में दी तहरीर में बताया कि सोमवार रात लगभग 2 बजे 15 से 20 लोगों ने प्लांट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की तथा चौकीदार को गोली मारकर घायल कर दिया था। दो ट्रक एक बाइक व मिक्सर मशीन में आग लगा दी थी
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मीडिया को बताया कि घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से शस्त्रों की बरामदगी भी हुई है।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर धामपुर विधायक व उनके पुत्र के खिलाफ भी आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्यवाही की जायेगी
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आफ़ताब आलम की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…