🔻मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी शर्वेश सिंह की मौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में फैज़ान मलिक पुलिस हिरासत में
🔻बिजनौर-मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी के करीबी पर केस, लिखा- शेरनी ने भेड़िया का शिकार किया
बिजनौर मुरादाबाद से भाजपा के प्रत्याशी कुमार सर्वेश सिंह के निधन पर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने से नाराज बीजेपी नेता ने सपा प्रत्याशी के करीबी के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है
बिजनौर शहर कोतवाली में भाजपा नेता अंशुल राजपूत ने तहरीर देते हुए मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के करीबी फैजान मलिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अंशुल राजपूत ने तहरीर में बताया कि मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुमार सर्वेश के आकस्मिक निधन होने पर बिजनौर थाना कोतवाली के ग्राम झालरा के रहने वाले फैजान मलिक पुत्र सैफुल्लाह ने मौत का जश्न मनाते हुए कुंवर सर्वेश के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है।
पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी चुनाव के समय पर माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह की अभद्रता करते हुए अपने वाट्सएप स्टेटस पर लिखा की शेरनी ने भेड़िया का शिकार कर लिया और मुरादाबाद के अंदर शेरनी का जलवा छा गया है , इससे हिंदू समाज अत्यंत आहत हुआ है
पुलिस ने अंशुल राजपूत की तहरीर पर फैजान मलिक पुत्र सैफुल्लाह निवासी झालरा के खिलाफ धारा 505( 2) पर 66 बी के तहत केस दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल का कहना है कि केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी
हांलाकि फैज़ान मलिक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के मुरादाबाद से प्रत्याशी सर्वेश सिंह का निधन दुःखद हैं परिवार के प्रति संवेदना व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना मुझे जानकारी नही थी पूर्व सांसद का निधन हो गया है..लोगों ने मेरी पोस्ट को प्रत्याशी से जोड़ दी..लोगों की कॉल आने पर मैने पोस्ट हटा दी..मोत सबको आनी है…मोत पर खुशी नही होनी चाहिए…हर मोत पर दुःख सभी को होता है….अगर किसी ने ग़लत समझा है तो माफ़ी चाहता हूं… मेरी भावना प्रत्याशी के लिए नही थी..
बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज
©Bijnor express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…