नजीबाबाद में आज एक साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश प्रिंयका और संजय सिंह

बुधवार को बिजनौर की नगीना लोक सभा में  अखिलेश यादव व संजय सिंह एक साथ नजीबाबाद मे एक जनसभ को संबोधित करेंगे। दोनों नेताओ के आने की तैयारिया जोरो शोरों पर, गठबंधन प्रत्याशी के लिए अपने समर्थकों में भरेंगे दम खम

नगीना लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में माहौल बनाने और उनके पक्ष में वोट की अपील करने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नजीबाबाद आ रहे है, खबर यह है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी अखिलेश यादव के साथ मंच सांझा करेगे। तीनो नेताओ के नजीबाबाद आने की तैयारी जोरों पर है और तीनो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में हर्ष है

जानकारी के अनुसार कल बुधवार को नजीबाबाद के आजाद चौक ग्राम हर्षवाड़ा स्थित एक प्लाट में जनसभा होगी। वही पर हेलीपेड और जनसभा मंच, बेरीगेडिंग, पार्किंग आदि की तैयारियां चल रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आप नेता संजय सिंह हेलीकॉप्टर द्वारा नजीबाबाद जनसभा करने के लिए पहुचेगे।

सपा जिला अध्यक्ष अनिल यादव, विधायक नजीबाबाद हाजी तलसीम अहमद, इंजिनियर शादाब हैदर, अखलाक पप्पू आदि नेताओ ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। वही थाना प्रभारी नजीबाबाद राजेंद्र पुंडीर, सीओ देश दीपक सिंह आदि अधिकारियो ने भी जनसभा स्थल, बेरीगेडिंग, हेलीपेड आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

वही सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आधिकारिक कार्यक्रम जारी हो गया है, जिसमें बताया गया है कि अखिलेश यादव बुधवार को 01:10 मिनट पर प्राइवेट हेलीकॉप्टर द्वारा नजीबाबाद के हर्षवाड़ा स्थित जनसभा स्थल के करीब बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचेंगे।

यहां जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे। अखिलेश यादव करीब एक घंटा रुकने के बाद वह मुरादाबाद के लिए रवाना होगे बुधवार को होने वाली सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आप नेता संजय सिंह की जनसभा कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने नजीबाबाद पहुचकर जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।

एसपी ने कार्यक्रम स्थल, हैलीपेड, बैरियर, पार्किंग व अन्य तैयारियों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिन्दुओं पर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर सीओ देश दीपक सिंह, थाना प्रभारी राजेंद्र पुंडीर, सपा जिला अध्यक्ष अनिल यादव, अखलाक पप्पू, विधायक तसलीम अहमद आदि मौजूद रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य की रिपोर्ट

@बिजनौर एक्सप्रेस

admin

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

1 week ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

1 week ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

1 week ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago