Bijnor Express

बिजनौर जेल में बंद कैदियों को ईद के मौके पर मौलाना अनवारुल हक ने ज़रूरत का सामान बाँटा

बिजनौर विश्व मानवधिकार परिषद ने पूर्व सालों की तरह इस साल भी जिला कारागार बिजनौर में लोगों को जरूरत का सामान जैसे कपड़े चप्पल साबुन, कोलगेट ब्रश, तेल,बनियान, आदि करीब 300 लोगों को वितरित किया

विश्व मानवधिकार परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना अनवारुल हक़ ने कहा कि जेल में बंद सभी लोग दोषी नहीं होते यह अदालत तय करती है कि कौन दोषी है कौन निर्दोष जेल के बाहर हम अपनी हैसियत अनुसार मदद करते हैं लेकिन जेल में बंद लोगों की मदद कोई नहीं करता जबकि हमारी मदद के सबसे ज्यादा हकदार जेलों में बंद निर्दोष कैदी हैं

विश्व मानवधिकार परिषद देशभर में कैदियों की मदद के साथ-साथ निर्दोष बंदियों के निशुल्क मुकदमे लड़ने का कार्य भी करता है उन्होंने कहा कि अदालत से रिहा होने के बाद भी कुछ लोग जेलों में लंबे समय से सिर्फ इसलिए बंद है क्योंकि वह जुर्माना अदा नहीं कर सके और ऐसे लोगों की देश में बड़ी तादाद हैं मगर लोगों को इसकी जानकारी नहीं अगर सब लोग मिलकर कोशिश करें तो उनको रिहा कराना कोई मुश्किल काम नहीं है

प्रदेश सचिव ठेकेदार शहाबुद्दीन प्रधान ने कहा कि जेल में बंद व्यक्ति के लिए मदद के सभी रास्ते बंद होते हैं हमें चाहिए कि हम जेल प्रशासन से मिलकर जो भी सहयोग हो सके वह करते रहें जिला महासचिव एडवोकेट मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि जिस तरह हम रमजान के पवित्र महीने में ईद की तैयारी करते हैं मगर जेल में बंद लोगों को और विशेष तौर पर उनके परिवार वालों को भूल जाते हैं कि उनका भी हमारे ऊपर कोई हक है या नहीं

इस मौके पर कारागार अधीक्षका महोदिया आदिति श्रीवास्तव जी कारागार जेलर महोदय श्री रविन्द्रनाथ जी मुरादाबाद मंडल यूथ अध्यक्ष मोहम्मद, आदिल,शाहिद प्रधान जी, कारी मोहम्मद अजमल, विवेक चौधरी, हारून अंसारी,अखिलेश वर्मा,मोहम्मद अशरफ,कृष्णा चौधरी, कारी मोहम्मद नदीम, मोहम्मद वसीम, मास्टर मौ, राशिद, वकार अहमद, मौ, अरशद,मौ, अफ़ज़ाल,मौलाना गुलफाम, शफ़ीक़ बिजनौरी, शाह आलम,सुलेमान ठेकेदार, हाफ़िज़ आमिल,मौ, ज़ाकिर,वसीम अहमद, मौ, जुनेद,आदि उपस्थित रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ अंसारी

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!