बिजनौर के थाना स्योहारा पुलिस द्वारा 03 शातिर चोरों को चोरी के सोलर पैनल सहित गिरफ्तार किया है दिनांक 24.09.2023 को वादी श्री प्रियांशु चौहान पुत्र महेश सिंह नि0 ग्राम नवादा केशो थाना स्योहारा जनपद बिजनौर ने थाना स्योहारा पर तहरीर दी कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी की दुकान की छत पर लगे 02 सोलर पैनल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्योहारा पर मु0अ0सं0 28/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था
विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग में अभियुक्तगण 1- दीपक कुमार पुत्र दिनेश कुमार 2- हितेश पुत्र महिपाल सिंह 3- पियूष कुमार उर्फ बिल्लू पुत्र संजय सिंह नि0 गण मौहल्ला गुंगी सराय इस्लामनगर कस्बा व थाना स्योहारा जनपद बिजनौर का नाम प्रकाश मे लाया गया।
जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.01.2024 को थाना स्योहारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 28/24 धारा 379 भादवि में वांछित अभियुक्त 1- दीपक कुमार पुत्र दिनेश कुमार 2- हितेश पुत्र महिपाल सिंह 3- पियूष कुमार उर्फ बिल्लू पुत्र संजय सिंह निवासीगण मौहल्ला गुंगी सराय इस्लामनगर कस्बा व थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को चोरी के 02 सोलर पैनल सहित किया गिरफ्तार। अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद
©Bijnor express
बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…
🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…
बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…
बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…
आवास विकास बिजनौर में दो युवा मित्रों ने जैविक खेती के क्षेत्र में एक नई…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…