▪️जब वर्दी धारी असलाह धारी सुरक्षित नही तो वर्दी के स्टार व असलाह कर देंगे वापिस
▪️रेहड़ में वन कर्मचारी संघ ने की भाजपा विधायक के प्रतिनिधि पर कार्रवाई की मांग। बंधक बनाने व गाली गलौच का आरोप।
Bijnor:- ईको सेंसिटिव जोन में हो रहे पक्के निर्माण को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नही ले रहा हैं। एक सप्ताह पूर्व निर्माणकर्ता ने भाजपा प्रतिनिधि पर निर्माणाधीन भवन में तोड़ फोड़ करने का आरोप लगाया था। वही वन दरोगा द्वारा भी निर्माणकर्ता सहित दो लोगों के विरूद्ध अवैध निर्माण कराने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था
अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के सेंसिटिव जोन केहरीपुर जंगल में चल रहे पक्के निर्माण का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा हैं। जिसमें प्रभागीय वन निदेशक बिजनौर सहित डिप्टी रेंजर व भाजपा नेत्री ने बढ़ापुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि व रेहड़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
वही डीएफओ व वनकर्मियों को बंधक बनाकर अभद्रता करने व वन दरोगा पर दबाव डालकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में उत्तर प्रदेश सहायक वन कर्मचारी संघ मैदान में कूद गया। केहरीपुर जंगल स्थित अमानगढ़ रेंज कार्यालय पर आयोजित हुई कर्मचारी संघ की बैठक में नौ जनपदों के वन अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मौहम्मद नदीम व महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने 14 जनवरी की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। आयोजित बैठक में वक्ताओं ने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई न होने पर अपने असलहों व वर्दी के सितारे वापस करने की चेतावनी देते हुए वृहद पर वन मुख्यालय लखनऊ पर विशाल सभा करने की बात कहीं हैं।
बैठक में विनोद कुमार, रोहन चौधरी, रवि सचान, जगदीश वर्मा, तरूण जोशी, राजेश शर्मा, इरफान अली, संजय कुमार आदि मौजूद रहें।
आप को बता दे कि कुछ दिनों पहले ही बढ़ापुर में BJP महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए इंसाफ के लिए कलक्ट्रेट पर धरना दिया था,
दरअसल बिजनौर में अमानगढ़ वन रेंज में करोड़ों की जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है BJP महिला मोर्चा पश्चिमी की मीडिया प्रभारी ने अपने ही पार्टी के बढ़ापुर के विधायक के गुर्गों पर आरोप लगाया आरोप साथ ही पुलिस पर भी एकपक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाया इसी मुद्दे को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन दिया था,
महिला मोर्चा के सदस्यों ने भाजपा विधायक और और पूर्व सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला मोर्चा की पश्चिम यूपी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनीता चौहान का कहना कि उनके दामाद लव कुमार का एक मकान रेहड़ के केहरिपुर में बन रहा था। दो दिन पहले मकान को देखने गई तो वहां पर क्षेत्रीय विधायक के दर्जनों गुर्गे आए और मकान को ट्रेक्टर ट्राली से तोड़ दिया।
साथ ही उनके साथ बदतमीजी की। रात भर वो परेशान रही व जंगल मे अकेली रही उलटे पुलिस ने पीड़ितों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए।
साथ उन्होंने स्थानीय पुलिस कर्मियों पर भी आरोप लगाया। धरना देने वालों में अनीता चौहान, संतोष, अलका विश्नोई, शिवानी शर्मा, पूनम वर्मा, मोनिका यादव, अनामिका जैन और प्रतिमा राठी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संगम चौहान अफजलगढ़
© Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…