Bijnor:- देश भले ही बुलंदियों पर पहुँच जाएँ लेकिन दहेज लोभियों को का लालच इस देश में शायद कभी खत्म नहीं होगा। थाना क्षेत्र के गांव शेरगढ़ इलाके में एक दुल्हन अपने दूल्हे का इन्तजार करती रह गई लेकिन द्वार पर न दूल्हा आया उसकी बारात।
दुल्हन के पिता का दूल्हे के परिजनों पर आरोप है की वह लाखों रुपये का दहेज का सामान हड़पने सहित एक स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग कर रहे थे जिसपर दुल्हन के पिता असमर्थ जताया। इसके बाद दूल्हे के परिजन जिद्द पर अड़े रहे हो दुल्हन की चौखट पर बरात ही नहीं लाए।
वही पुलिस ने दुल्हन के पिता की तहरीर पर दुल्हे सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाथों में रची महेंदी और बारात के स्वागत में सजा पंडाल,यह मामला है थाना क्षेत्र के गांव शेरगढ़ में एक शादी समारोह की है।
गांव निवासी समीम अहमद की पुत्री का विवाह कस्बा अफजलगढ़ निवासी इल्यास के पुत्र शमशाद के साथ तय हुआ था.18 जनवरी को समरीन की बारात गांव में आनी थी,लेकिन बारात से एक दिन पहले दुल्हे शमशाद ने फोन पर लड़की पक्ष के लोगों से एक स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग कर दी।
लड़की पक्ष के लोगों की धड़कनें बढ़ती गई। शादी की तमाम उम्मीद टूटने के बाद पुलिस ने दुल्हन के पिता की तहरीर पर दुल्हे सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुल्हन के पिता समीम अहमद ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शादी तय करने के बाद 7 जनवरी 2023 में बड़ी धूमधाम से मंगनी हुई।
मंगनी में परिवार को 50 हजार की नकदी सहित एक सोने की अंगूठी सहित सामान और कपड़े दिए गए। शादी की तारीख 18 जनवरी 2023 को तय हुई थी। 15 जनवरी को दहेज का समस्त सामान सोना, जेवरात,एसी फ्रिज,इनवर्टर बैटरी सामान तांबा पीतल के बर्तन आदि एक बुलेट मोटरसाइकिल की कीमत दो लाख रूपये कुल 26 लाख रूपये का सामान घर से आकर ले गये।
लेकिन शादी के एक दिन पहले दूल्हे के परिजन दहेज में एक स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग करने लगे। दुल्हन के परिजन को लगा शायद वे जिद्द को छोड़कर बरात लेकर आएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि दूल्हे के परिजन ने बारात लाने से इंकार दिया।
दुल्हन व दुल्हन के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है पुलिस ने दुल्हन के पिता समीम अहमद की तहरीर पर अफजलगढ़ के मोहल्ला जैनुलाबेदीन निवासी शमशाद पुत्र इल्यास, सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज किये जाने की पुष्टि करते हुए आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
स्कॉर्पियो गाड़ी न मिलने पर शादी से एक दिन पहले दुल्हा हुआ फरा
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता मौहम्मद शुऐब की यह रिपोर्ट
© Bijnor Express
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…