▪️बात कर रहे तीन भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो भाइयों की मौत से ग़मगीन हुआ नजीबबाद!
बिजनौर के नजीबाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन भाईयो को टक्कर मर दी थी जिसमे दो की मौत हो गई है जिसके चलते मृतक के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं इस घटना के बाद बीजेपी के नजीबाबाद नगरपालिका के सम्भावित प्रत्याशी वसीम कुरैशी पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आयें है उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मदद देने का ऐलान किया है,
उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है आज नजीबाबाद में जो बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है , सुन कर और देख कर दिल बड़ा परेशान रहा पूरा दिन। अभी अभी दोनों की कब्र पे मिट्टी दे कर आया हूं दोनो लड़के जवान थे और उनके छोटे – छोटे बच्चे हैं। रोज कमाने रोज खाने वाले थे।
उन्होंने आगे लिखा है कि जो दुनियां से रूखसत हो गया हैं। उसे वापिस तो नहीं लाया जा सकता। लेकिन मुझसे जो बनता है। मैं इस परिवार के लिए करूंगा। मैं वसीम कुरैशी दोनों के परिवार को अपनी तरफ से ढाई-ढाई लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा करता हूं।
उन्होंने कहा कि अगर उनके परिवार को कोई तकलीफ या ऐतराज ना हो तो मेरी तरफ से ये हमदर्दी कुबूल कर सकते है। दोनों परिवार अपने इस दुःख की घड़ी में मुझे बराबर का शरीक समझना और जब भी चाहे आकर अपने चेक या बच्चों की एफडी करा ले
आप को बता दे कि थाना नजीबाबाद के ग्राम लुकादडी में समीपुर रेलवे फाटक के पास एक ट्रक ने सड़क पर बात करे तीन भाइयों को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा भाई बाल बाल बच गया। पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोटद्वार मार्ग पर सोमवार सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार साहित अन्य दो लोगो को टक्कर मार दी जिसमें सलमान (24) पुत्र वाहिद हसन और आमिर (25) पुत्र जाहिद हसन निवासी मोहल्ला मुगलूशाह सीसवाली भट्टी के पास की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। तीसरा भाई शाहिद पुत्र श्री वाहिद हसन निवासी मूगलूशाह जो कि काम से कोटद्वार जा रहा है हादसे में बाल बाल बच गया शाहिद ने तहरीर देते हुए बताया कि आज सुबह अपनी मोटर साइकिल होण्डा शाइन UP20CC6330 से कोटद्वार जा रहा था जा छोटा भाई सलमान उम्र करीब 27 वर्ष व चचेरा भाई आमिर पुत्र जाहिद हसन 27 वर्ष दोड लगाने कोटद्वारा रोड पर गये थे जो मुझे व्यायाम करते हुए समीपुर के आगे करीब 100 मी0 की दूरी पर सड़क के किनारे मिले थे मैं अपनी मोटरस साइकिल रोककर मजदूरी के सिलसिले मे अपने भाइयों से बात करने लगा तभी तरफ से ट्रक संख्या UP15CA5893 के चालक ने तेजी व लापरवाही के साथ मेरे दोनो भाइयो और मेरी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी तथा मेरी मोटरसाइकिल व दोनो भाइयो को घसीटकर काफी दूर तक ले गया दोनो भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मेरी मोटरसाइकिल ट्रक में फंसी हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। बताया गया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोडकर मौके से फरार हो गया।
दोनों युवकों की मौत पर परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं इस मामले में गंग नहर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार का कहना है कि ट्रक बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता विकास आर्य नजीबाबाद
© Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…