Bijnor Express

बिजनौर में दिनदहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या

बिजनौर में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने बीबीए के छात्र को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुए हत्याकाण्ड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, तो वंही घटना की जाँच पड़ताल के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा

बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावर बाइक पर हेलमेट लगाकर आए थे जिन्होंने घटना को अंजाम दिया। उधर मृतक छात्र के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तो उधर युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

दरअसल बिजनौर के कस्बा झालू क्षेत्र के मोहल्ला पीरजादगान निवासी सरवर अली का पुत्र सामिक शहर स्थित एक निजी कॉलेज में बीबीए फर्स्ट इयर का छात्र था। बिजनौर मुरादाबाद हाईवे पर स्थित कॉलेज के पास एक होटल से छात्र एक लड़की के साथ बाहर निकला कि तभी अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने छात्र को गोली मार दी।

घायल छात्र को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। उधर युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बिजनौर में दिनदहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!