Bijnor Express

बिजनौर में हुआ हेलिकॉप्टर खराब खेत में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

🔸अफ़ज़लगढ में हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग दोनो पायलट सहित पैसेंजर सही सलामत!

बिजनौर के अफ़ज़लगढ में पवन हंस कंपनी का हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी आने के चलते खेतो में उतरा, खबर फैलने पर लोगो मे बना कोतुहल का विषय। जानकारी के अनुसार अफ़ज़लगढं क्षेत्र के गांव भिक्का वाला मीरापुर मार्ग पर एक खेत मे तकनीकी खराबी के चलते एक हेलीकॉप्टर को पायलेट को उतारना पड़ा मोके पर पहुँच एस आई अनोखे लाल ने मामले की जानकारी की।

जानकारी पर पता चला कि हेलीकॉप्टर जो देहरादून से हल्द्वानी जा रहा था जिसे पायलट कैप्टन श्री राजकुमार यादव चला रहे थे। दूसरे सह पायलट कैप्टन रत्नेश सिंह व एक पैसेंजर अरुण कुमार सिंह ब्यूरो आफ सिविल डिफेंस डायरेक्टर देहरादून यह तीनों लोग हेलीकॉप्टर में मौजूद थे

तभी रेड सिगनल मिलने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग के लिये भिक्का वाला मीरापुर मार्ग पर मीरापुर तिराहे से करीब 4 किलोमीटर आगे स्थानीय निवासी नागेंद्र सिंह के खाली पड़े खेत में की गई

मोके पर पहुचे अनोखेलाल गंगवार ने फोर्स साथ पहुँच शांति व्यवस्था बनाए जाने हेतु फोर्स को तेनातं किया। सवारिया सुरक्षित है पायलट राजकुमार यादव ने बताया कि देहरादून से इंजीनियर आ रहे हैं उनके आने के उपरांत ही यहां से टेक ऑफ किया जाएगा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता संगम चौहान अफजलगढ़

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!