बिजनौर के चांदपुर में दो पशु ओर एक किसान करंट की चपेट में आ गए जिससे एक पशु की मोके पर ही मोत हो गई जबकि एक पशु ओर किसान सुरक्षित है किसान ने मामले में स्थानीय पुलिस से कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है
दरअसल यह मामला बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर का है जहां चांदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में करंट की चपेट में आने से एक पशु की दर्दनाक मौत हो गई स्थानीय लोगों की माने तो पशु काफी समय तक मौके पर ही तड़पता रहा ।
दोपहर लगभग 1:00 बजे के बाद किसान मुदस्सीर पुत्र मसीता निवासी मोहल्ला पतियापाड़ा निकट हलदौर चौक अपनी दो बैलों की जोड़ी की बुग्गी पर सवार होकर खेत से पशुओं का चारा लेकर घर लौट रहा था जब वह हलदौर रोड की ओर से अपने घर की और गली में मुड़ा तो वही करंट की चपेट में आ गया जिससे उसके एक बेल पशुओं की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि पशु व किसान मुदस्सिर सुरक्षित है
पशु के करंट की चपेट में आने के बाद बिजली विभाग को फोन करके सप्लाई को बंद कराया गया इससे पहले के सप्लाई बंद होती पशु की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो चुकी थी किसान मुदस्सिर ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है
मामला जिस खंबे का बताया जा रहा है उस पर 11000 और 440 वोल्ट दोनों की ही लाइन जा रही है यह तो जांच का विषय है कि पशु 11000 के करंट की चपेट में आया या 440 के । फिलहाल स्थानीय लोगों की मानें तो उस खंभे में पिछले कई दिनों से करंट दौड़ रहा था जिसकी बिजली विभाग ने सुध नहीं ली और एक पशु को अपनी जान से गवानी पड़ी
चांदपुर से हमारे संवाददाता आफ़ताब अलाम की रिपोर्ट।
© Bijnor Express
उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार को गोली मारकर की हत्या…
पत्रकार के हत्यारो की गिरफ्तारी जल्द हो आत्मरक्षा के लिए सस्त्र लाइसेंस की माँग बिजनौर…
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…