Categories: अमरोहा

बहन के साथ शादी के लिए था इनकार भाईयों ने दुल्हे का अपहरण कर शादी करने का किया नाकाम प्रयास

▪️ बिजनौर पुलिस ने किया 4 घण्टे में अपहरण का खुलासा किया दुल्हन समेत 3 को गिरफ्तार

▪️बिजनौर में दिनदहाड़े जज के स्टेनों की कनपटी पर पिस्टल लगाकर किया था अपहरण।

बिजनौर के चांदपुर में दिन दहाड़े जज के स्टेनो का अपहरण सनसनी फैल गई स्टेनों कमरे से निकलकर बाईक द्वारा बाबू के साथ कोर्ट की ओर जा रहा था रास्ते में ही कार सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर स्टेनो का अपहरण कर लिया और मौके से फरार हो गए।

स्टेनो के अपहरण की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया पुलिस स्टेनों की तलाश में सरगर्मी से जुड़ गई है। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर जिले के चांदपुर तहसील के ग्राम स्याऊ का है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट सिविल जज जूनियर डिविजन चांदपुर का स्टेनो अंकुर पुत्र सुभाष सिंह निवासी अमरोहा चाँदपुर में किराए पर रहता था

कल सुबह लगभग 9:35 पर कोर्ट के बाबू प्रदीप कुमार पुत्र राजाराम के साथ बाइक पर सवार होकर तहसील में कोर्ट की ओर आ रहा था जहां घर से निकलते ही रोड पर पहुंचने पर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसका अपहरण कर लिया और फरार हो गए। स्टेनो के अपहरण की सूचना से पुलिस विभाग और तहसील में हड़कंप मच गया

आप को बता दे कि बिजनौर जनपद में फिल्मी स्टाइल में कोर्ट मुंशफी स्टेनो का अपहरण कर लुटेरे फरार हो गए थे जब पुलिस को इस बात का पता चला तो आरोपियों को पकड़ने के लिए आनन-फानन में बिजनौर पुलिस ने कई टीमों को गठित कर लगा दिया जिसके बाद कुछ ही घंटों में पुलिस को कामयाबी भी मिल गई

दरअसल कल दोपहर कोर्ट मुंशी का स्टेनो किसी काम से गया हुआ था की कुछ लोगों ने तमंचे के बल पर स्टेनो अंकुर जो कि इस समय चांदपुर में रहता है जबकि मूल निवासी भगतपुर जनपद मुरादाबाद का रहने वाला है, इस व्यक्ति का अपरहण कर होंडा सिटी गाड़ी से अपहरणकर्ता फरार हो गए

पुलिस को पता चलते ही पुलिस ने 3 टीम गठित कर उनकी धरपकड़ के लिए लगा दी 4 घंटे बाद पुलिस को सफलता मिली और नजीबाबाद में अपहरणकर्ता स्टेनो अंकुर की शादी आर्य समाज के द्वारा कराने में लगे हुए थे पुलिस ने अंकुर को वहां से सकुशल बरामद कर लिया और 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें दुल्हन प्रियंका भी शामिल है

प्रियंका का कहना है की मेरी शादी 2021 में होना निश्चित हुई थी और मेरी सगाई भी हो चुकी थी 14 मई 2021 को शादी होनी थी की अंकुर और अंकुर के घर वाले शादी से इनकार करने लगे जबकि रिश्ते में गाड़ी बोलेरो के साथ सब सामान दिया गया था अब तक यह लोग शादी से इनकार करते चले आ रहे थे आज हमने शादी करने के लिए इनको उठाकर ले गए थे

पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस अधीक्षक बिजनौर दिनेश सिंह ने इन तीनों को जेल भेज दिया और जो लोग फरार हैं उनकी धरपकड़ के लिए टीम लगा दी पकड़े गए आरोपी अंकुल, सुमित और प्रियंका जो अंकुर से रिश्ता हुआ था और फरार लोग सचिन, रणवीर कपिल, अन्य एक और

बिजनौर पुलिस ने किया 4 घण्टे में अपहरण का खुलासा किया दुल्हन समेत 3 को गिरफ्तार

बिजनौर से हमारे सवांददाता तुषार वर्मा व चांदपुर से आफताब आलम की यह रिपोर्ट

© Bijnor Express

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बीमार मां के इलाज के लिए दिल्ली से बिजनौर चाचा के घर आकर चुराए कैश व लाखों के जेवरात

बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…

1 day ago

बिजनौर में दो कारों की टक्कर में महिला टीचर की मौत पति समेत एक शिक्षिका की हालत गंभीर थे स्कूल से घर लौट रहे समय हुआ हादसा

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…

1 day ago

बिजनौर में चोरी की बड़ी वारदात गहने व नकदी समेत लाखों की चोरी रोशनदान तोड़कर घर में घुसे थे चोर

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…

1 day ago

बिजनौर में बोले महमूद मदनी मत बनाओ शानदार मस्जिदे, मत बनाओ ऊंची बिल्डिंगें, बस स्कूल बनाओ

बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…

1 day ago