Bijnor Express

बिजनौर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में ग्राम प्रधान व युवक गिरफ्तार

▪️थाना कोतवाली शहर बिजनौर द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार!

Bijnor: नहटौर विकास खण्ड आकूँ की ग्राम पंचायत फरीदाबाद उर्फ फरीदपुर के ग्राम प्रधान द्वारा एक स्थानीय व्हाटस एप ग्रुप में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली भड़काऊ पोस्ट डाल दी। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस उच्चाधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

फरीदपुर के ग्राम प्रधान

निर्देश पर अम्ल करते हुए स्थानीय पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को तत्काल गिरफ्तार कर लिया तथा संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र की ग्राम पंचायत फरीदाबाद उर्फ फरीदपुर के ग्राम प्रधान फरमान अहमद ने बुद्धवार देर सांय एक स्थानीय व्हाटसएप ग्रुप में सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने वाली विवादित वीडियो अपलोड कर दी। जिस पर ग्रुप के अन्य मेम्बर्स ने इस पर प्रतिक्रियाएं देते हुए ग्रुप में इस प्रकार की विवादित पोस्ट न करने की नसीहत दी।

बताया जाता है कि उक्त ग्रुप से पुलिस के उच्चाधिकारी भी जुड़े थे। मामला संज्ञान में आते ही उच्चाधिकारियों ने कोतवाल नहटौर राधेश्याम को आरोपी ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिस पर हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने ग्राम प्रधान फरमान अहमद को रात्रि में ही तत्काल गिरफ्तार कर लिया तथा उसके विरूद्ध संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान फरमान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से संयम से काम लेने की अपील की। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि किसी भी ग्रुप में कोई आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट डाली गई तो उसके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

वहीं एक और अन्य व्यक्ति की ट्विटर पर शिकायत पर बिजनौर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बिजनौर से एक युवक को गिरफ्तार किया है, दरअसल zaidu Sabbag ने ट्विटर पर शिकायत करते हुए लिखा था कि महोदय, #Bijnor नाम के ग्रुप में इस्लाम धर्म और पैगम्बर साहब का लगातार मज़ाक उड़ाया जा रहा है लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो रही है क्या अब कार्यवाही सिर्फ धर्म विशेष के लोगो को देखकर की जायेगी ? जिस पर पुलिस पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,

नहटौर से हमारे संवाददाता मौहम्मद फैज़ान की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!