बिजनौर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन मे व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी महोदय, क्षेत्राधिकारी महोदय अफजलगढ के निकट पर्यवेक्षण में थाना अफजलगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान चैकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति व वाहन व पैदल गस्त के दौरान पी0डब्लू0डी0 गैस्ट हाउस के सामने कस्बा अफजलगढ से कल रात करीब 07 बजकर 20 मिंटन पट अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल खालिक निवासी हल्द्वानी चालक आकर्ष शर्मा पुत्र विसाल शर्मा निवासी मेरठ को मय सोने के 07 पीस बिस्किट नुमा, अवैध रिवाल्वर, गाँडी फोर्ड एन्डिवर के गिरफ्तार किया गया बड़ी कामयाबी हासिल की दोनो फोर्ट एन्डीवर कार न0 UK04AD6000 सीज कर दी गई है
पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया अफजलगढ़ कोतवाल मनोज कुमार के अनुसार अभ्युक्त हल्द्वानी उत्तराखांड व मेरठ के है। जिसके नाम लाइसेंस रिवाल्वर है उसके विरुद्ध भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है जोकि फरीदाबाद निवासी है अभियुक्त को पूछताछ कर समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा तथा उच्चाधिकारीयो को सूचित कर अग्रीम कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। जो सोना अभियुक्तो से बरामद हुआ है। उसको बिजनौर ट्रेजरी में रखवाया गया है
धामपुर से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार प्रजापति की रिपोर्ट
© Bijnor Express
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…
कभी कभी किसी घर के लिए एक बात बोली जाती है कि मौत ने घर…
कांठ क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अगवा किए गए डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस…
गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वाधान में आयोजित मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा…
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…