बिजनौर बेल्जियम की मजबूत होती दोस्ती राजकुमारी एस्ट्रिड का 750 करोड़ का निवेश

बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की दूसरी यूनिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी समारोह के आयोजन में पहुंची। राजकुमारी एस्ट्रीड दिल्ली से हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचीं। जहां मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया

कार्यक्रम में बेल्जियम की राजकुमारी के साथ 70 विदेशी मेहमान भी पहुंचे हैं। राजकुमारी एग्रिस्टो मासा कंपनी की नई यूनिट का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा- इसके जरिए क्षेत्रीय कृषि में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब यहां के किसान हमारी कंपनी के साथ मिलकर आलू की खेती करेंगे।

कंपनी में आलू से बनाए जाने वाले फ्रेंच फ्राई, मैश पोटैटो, पोटैटो पाउडर और आलू चिप्स की कई देशों में सप्लाई होती है। भारत की इस फैक्ट्री से फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, इटली आदि देशों को एक्सपोर्ट किया जाता है।

बेल्जियम भारत बिजनेस मिशन के तहत 750 करोड़ की लागत से बिजनौर में तीन यूनिट स्थापित करेगी। जिसमें पोटैटो (आलू) प्रोसेसिंग, वेजिटेबल प्रोसेसिंग, आलू से जिन, व्हिस्की, वोदका मैन्युफैक्चरिंग होगा।

बेल्जियम की कंपनी एग्रिस्टो का भारतीय कंपनी मासा के साझा उपक्रम है। एग्रिस्टो मासा ने गंज क्षेत्र के गांव महमूदपुर में डिहाइड्रेटेड पोटैटो फ्लेक्स बनाने की यूनिट लगाई है। यह कंपनी 2022 से आलू के उत्पादन में लगी है। अब कंपनी द्वारा फ्रोजन फ्रेंच फ्राइस बनाने की यूनिट लगाई जानी है।

बिजनौर में लगाई जा रही एग्रिस्टो मासा कंपनी की नई यूनिट में वेव ग्रुप का भी इन्वेस्टमेंट है। सरकार के साथ-साथ अब कारपोरेट जगत भी किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कदम आगे बढ़ा चुका है। उत्तर प्रदेश में अब कई कॉरपोरेट घराने किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए नए संसाधन अपना रहे हैं।

सीएम योगी की जगह समारोह में पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- कंपनी की नई यूनिट से किसानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। एग्रिस्टो मासा 750 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। जिससे फैक्ट्री की क्षमता 7500 मिट्रिक टन से क्षमता बढ़कर 75000 मीट्रिक टन हो जाएगी। 2500 से ज्यादा किसानों की आय बढ़ेगी पश्चिम उत्तर प्रदेश में इकाई से लोकल रोजगार मिलेंगे।

यूपी में जो भी इन्वेस्टर आते हैं, वह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश इंडस्ट्री के लिए सेफ है। सरकार का भी यही प्रयास है कि किसी इन्वेस्टर को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। मैं बेल्जियम की राजकुमारी और यूपी में आने वाले सभी इन्वेस्टर का सरकार की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं।

वेव ग्रुप के मालिक मनप्रीत सिंह चड्डा ने बताया- पिछले तीन साल से हम 500 किसानों के साथ मिलकर प्लान बना रहे थे। 1500 एकड़ में आलू की उपज कर पौटैटो फ्लिंग ड्राइ पाउडर बनाया गया। जो मलेशिया, जापान, अर्जेन्टीना जैसे देशों में एक्सपोर्ट किया गया।

हमें आलू की फिंगर चिप्स के फ्रोजन पहले बनाने हैं। 750 करोड़ का जो जो निवेश होगा, उसमें 80 हजार टन प्रति साल फिंगर चिप्स बनेगा। इसमें 20 हजार एकड़ के करीब एरिया कवर होगा, जिसमें 2500 किसान शामिल होंगे। सारे किसानों का जो फाइनेंस होगा उसका इंट्रेस्ट कंपनी पेड रेंगी। इसमे किसानों की उपज और आय दोनों डबल होगी

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

admin

Recent Posts

बिजनौर के नहटौर निवासी नसदरुद्दीन की दिल्ली में हार्ट अटैक से हुईं मौत परिजनों मे मचा कोहराम

बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…

6 days ago

बिजनौर की गोशालाओं में भूखे प्यासे हैं गोवंश, अफसर नहीं ले रहे सुध, किसानों ने घेरा सीवीओ कार्यालय

🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…

6 days ago

तू तो भिखारी है, जूता चुराई में 50 हजार मांगे, 5000 दिए तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार को पीटा

बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…

1 week ago

आसपा ने शूरू की 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी नजीबाबाद मे मीटिंग का हुआ आयोजन

बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…

1 week ago

नजीबाबाद के इन दो बैंको की हठधर्मिता के बीच फंसी बुजुर्ग महिला ग्राहक पूरा परिवार झेल रहा प्रताड़ना

बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…

3 weeks ago