Bijnor Express

Bijnor: से प्रतापगढ़ के लिए गए एसपी संजीव त्यागी के ज्वॉइन करने पर लगीं रोक,

▪️वहीं आज #बिजनौर जिले के नए SP डॉ धर्मवीर सिंह ठाकुर ने आज बिजनौर जिले के एसपी का पदभार ग्रहण किया,

▪️बिजनौर के चर्चित एसपी रहे संजीव त्यागी IPS. को प्रतापगढ़ एसपी ज्वाइन पर लगीं रोक,

बिजनौर से ट्रांसफर वाले दिन सिपाही दरोगा की पोस्टिंग ने तूल पकड़ा इसलिए रोक लगा दी गई है, कार्यकाल में भी चर्चा में रहे…सुत्र

बिजनौर। आईजी रमित शर्मा ने एसपी संजीव त्यागी के तबादले के बाद 30 इंस्पेक्टर व दरोगाओं के तबादलों पर रोक लगा दी है। इन तबादलों की आईजी से शिकायत की गई थी। तबादला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना है।

एसपी संजीव त्यागी का रविवार को प्रतापगढ़ जिले के लिए तबादला हो गया। उनकी जगह मिर्जापुर से डॉ. धर्मवीर सिंह बिजनौर आ रहे है। डॉ. धर्मवीर सिंह सपा सरकार के दौरान बिजनौर में एसपी देहात रह चुके हैं। एसपी संजीव त्यागी का तबादला कराने में सत्तादल के नेताओं का हाथ रहा है। इन नेताओं से एसपी का टकराव था। रविवार को प्रतापगढ़ तबादला होने के बाद एसपी ने करीब 30 दरोगा व दस इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए।

थोक में हुई इन तबादलों की शिकायत आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा से कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर भी ये शिकायत हुई। इसके बाद आईजी ने इन तबादलों पर रोक लगा दी है। कहा कि नए एसपी के आने तक जिन दरोगा व इंस्पेक्टर के तबादले हुए हैं, उनकी रवानगी नहीं होगी। नए एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ही इन तबादलों पर चार्ज लेने के बाद निर्णय लेंगे। इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है। सूत्रों के मुताबिक एसपी से नाराज सत्तादल के कई नेताओं को भी थोक में हुए ये तबादले नागवार लगे थे। उन्होंने भी इन तबादलों की शिकायत की थी।

नवागत पुलिस अधीक्षक बिजनौर डां0 धर्मवीर सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय मे बनी शाखाओ का निरीक्षण किया व निरीक्षण के दौरान अभिलेखो व साफ सफाई के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।#uppolice

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!