▪️मैं ओवैसी साहब से बहुत प्रभावित हूँ- तरन्नुम नाज़
▪️यूपी में जंगलराज कायम:- हकीम अब्दुस सलाम
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य हकीम अब्दुल सलाम खान के जनसंपर्क कार्यालय पर तरन्नुम नाज ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,हकीम अब्दुस सलाम खान ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई
तरन्नुम नाज ने अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी मां बहनों की इज्जत सुरक्षित नहीं है
मां बहनों के साथ आए दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं,हाथरस जैसी घटनाएं देश को शर्मसार कर रही है
भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल हो रही है,रोज़गार खत्म हो गए,हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है,गुंडा गर्दी खुले आम चल रही है
तरन्नुम नाज़ ने कहा कि मैं ओवैसी साहब की पार्टी का प्रचार प्रसार पूरी ईमानदारी के साथ करूंगी,और ओवैसी साहब का मिशन घर-घर जाकर पहुँचाऊंगी,
हाथरस में हुई दलित महिला के साथ दरिंदगी पर बोलते हुए अब्दुल सलाम ने कहा कि देश की बेटी मनीषा के साथ हाथरस में दरिंदगी का खेल खेला गया बुरी तरह बलात्कार करके मौत के घाट उतार दिया गया खौफनाक और दरिंदगी का खेल देश की बेटियों के साथ खेला जा रहा है आए दिन देश के अंदर बलात्कार के केस दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं,
बीजेपी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था नारा देने वाले अब कहां गए? देश की बेटियां सुरक्षित नहीं है देश के अंदर जंगलराज कायम है,
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य हकीम अब्दुल सलाम ने राष्ट्रपति से मांग की है कि बलात्कार के ऊपर कठोर से कठोर कानून बनाकर मनीषा के साथ दरिंदगी का खेल खेलने वालों को फांसी की सजा दी जाए और बलात्कार करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए