24 जिलों में पेपर लीक हो जाने के बाद हरकत में आया बिजनौर प्रशासन

▪️जनपद के कॉलेजों का डीएम व एसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण।

बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह अन्य 24 जिलों में इंटरमीडिएट का पेपर लीक होने के बाद हरकत में आ गए हैं। दोनों अधिकारियों ने सतर्कता दिखाते हुए जनपद के कॉलेजों का आकस्मिक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है।

डीएम व एसपी ने स्थानीय वैदिक कन्या इंटर कॉलेज व बिजनौर इंटर कॉलेज में प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए स्थापित सीलिंग एवं पैकिंग तथा सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्षों का निरीक्षण करते हुए प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट के सम्मुख प्रश्न पत्रों का मुआयना करने के लिए प्रश्नपत्र रखी जाने वाली सील्ड अलमारी को खुलवा कर देखा और विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्नपत्रों के लिफाफों का अवलोकन किया

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा सत्र-2022 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले प्रश्न पत्रों का संरक्षण एवं रखरखाव मानक के अनुसार करना सुरक्षित करें और सीलिंग एवं पैकिंग कक्ष में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का 24 घंटे संचालन करें और उसका बैकअप भी सुरक्षित रखें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे का नियमित संचालन एवं रिकॉर्डिंग परीक्षा समाप्त होने तक जारी रखा जाए और उसके बैकअप को भी सुरक्षित रखा जाए ताकि आवश्यकता होने पर उसका अवलोकन किया जा सके।

जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के साथ स्थानीय वैदिक कन्या इंटर कॉलेज तथा बिजनौर इंटर कॉलेज में प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए स्थापित सीलिंग एवं पैकिंग तथा सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्षों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित कर रहे थे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट के सम्मुख प्रश्न पत्रों का मुआयना करने के लिए प्रश्नपत्र रखी जाने वाली सील्ड अलमारी को खुलवा कर देखा और विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्नपत्रों के लिफाफों का अवलोकन किया। विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र नियम अनुसार पैकिंग अवस्था में सील्ड पाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि सभी प्रश्न पत्रों को सुरक्षा के निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से रखें तथा पैकिंग एवं सीलिंग कक्ष में अनावश्यक रूप से स्टाफ का आवागमन नहीं होना चाहिए और न ही कोई अनावश्यक व्यक्ति उस कक्ष में प्रवेश करे।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए थे पैकिंग एवं सीलिंग कक्ष में अपरिहार्य कारणों से यदि स्कूल स्टाफ का कोई व्यक्ति प्रवेश करता है तो वहां मौजूद विजिट रजिस्टर में उसका नाम, समय तथा वहां आने के कारण का निश्चित रूप से उल्लेख किया जाए।

उन्होंने सीलिंग कक्ष के अंदर एवं प्रवेश द्वार पर भी 24 घंटे संचालित रहने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए ताकी कक्ष में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों और उसके आसपास होने वाली गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सके।

जिलाधिकारी ने बिजनौर इंटर कॉलेज के कार्यालय के आसपास गंदगी तथा अनावश्यक रूप से उगी हुई घास पाए जाने पर उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि कॉलेज के सौंदर्यकरण एवं समुचित सफाई के लिए कॉलेज की समिति द्वारा प्रस्ताव पारित कराकर उन्हें प्रेषित करें ताकि उक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामार्ज, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहित कुमार के अलावा कन्या वेदिक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा रानी तथा बिजनौर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य इरफान अहमद सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे

वहीं इसके बाद जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह द्वारा आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा सत्र-2022 के अंतर्गत प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं वितरण तथा परीक्षार्थियों से प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं के संरक्षण एवं रखरखाव व्यवस्था के दृष्टिगत राजकीय इंटर कॉलेज, बिजनौर स्थित केन्द्रीय प्रश्नपत्र स्ट्रांगरूम एवं सीलिंग पैकिंग कक्षों का मुआयना किया गया तदोपरांत उन्होंने राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज में स्थापित किए गए केन्द्रीय कन्ट्रोल एवं मॉनीटरिंग रूम का भी निरीक्षण किया

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। अपर जिलाधिकारी श्री सिंह निरीक्षण के लिए सर्वप्रथम स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज में केन्द्रीय प्रश्नपत्र स्ट्रांग रूम पर पहुंचे जहां जिले के विभिन्न कॉलेजों के लिए सुरक्षा गार्डों के साथ प्रश्नपत्र अपलोड किए जा रहे थे। स्ट्रांग रूम में व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं और सीसीटीवी कैमरों का इंस्टालेशन भी दुरूस्त और फंक्शनल पाया गया।

उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम की गैलरी में सीसीटीवी कैमरा न पाए जाने तथा हाई स्कूल उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम की गैलरी में लगा हुआ केमरा क्रियाशील न पाए जाने पर उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य को तत्काल केमरा लगवाने और हाईस्कूल उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम गैलरी का केमरा क्रियाशील करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान इन्टरमीडिएट उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम तथा हाईस्कूल उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम में केवल एक ही सुरक्षा कर्मी तैनात पाए जाने पर उन्होंने दोनों स्ट्रांगरूम की दूरी 50 मीटर से अधिक दूर पाए जाने पर निर्देश दिए कि दोनों स्ट्रांगरूम पर अलग-अलग 24 घंटे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

अपर जिलाधिकारी वि/रा द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में स्थापित सभी 131 परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए स्थापित किए गए कंट्रोल एवं मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण किया गया। कन्ट्रोल रूम में ऑपरेटर मौजूद न होने पर मॉनीटर क्रियाशील नहीं थे। उनके निर्देशों के अनुपालन में कम्प्यूटर खुलवाए गए, परन्तु संबंधित परीक्षा केन्द्र सर्च न होने पर उन्होंने निर्देश दिए कि डीवीआर को परीक्षा केन्द्रों के नामों के साथ तथा इसी के साथ सीलिंग एवं पैकिंग रूम तथा स्ट्रांगरूम का चिन्हांकन संबंधित स्कूलों के नाम से व्यवस्थित किया जाए ताकि एक क्लिक पर संबंधित आवश्यक सूचना उपलब्ध हो सके।

24 जिलों में पेपर लीक हो जाने के बाद हरकत में आया बिजनौर प्रशासन। जनपद के कॉलेजों का डीएम व एसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण। बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट

© Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर के नगीना में गोकशी की योजना बना रहे बदमाशों व पुलिस में हुई मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें…

1 day ago

बिजनौर का धामपुर रोडवेज डिपो नहटौर हुआ शिफ्ट 63 बसों में से 34 चलेगी नहटौर बस अड्डे से

🔸जीर्णोद्धार कार्य के कारण लिया फैसला। लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा…

1 day ago

बिजनौर में अपना दल के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

बिजनौर के सफ़्याबाद में अपना दल की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य…

1 day ago