बिजनौर में कल महिला दिवस के अवसर पर मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0/ प्रभारी मंत्री, जिला बिजनौर श्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कल विकास भवन में मेगा इवेंट ‘‘अनंता’’ का भव्य रूप से आयोजन किया गया, जिसका मुख्य कार्यक्रम विकास भवन प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में बिजनौर जिलाधिकारी श्री रमाकान्त पाण्डेय तथा बिजनौर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल का स्वागत किया,
बिजनौर मुख्यालय स्थित विकास भवन प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा दीपप्रज्जवलित कर किया गया मा0 प्रभारी मंत्री ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर मा0 मंत्री श्री कपिलदेव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि देश और समाज की प्रगति के लिए विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की समान भागीदारी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इतिहास में महिलाओं के अनेक उदाहरण है, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और कृतिय से उपलब्धियों के उच्चतम आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी महिलाएं अपने विशिष्ट कार्यों से समाज को राह दिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति राष्ट्र शक्ति है
महिला समाज की मार्ग दर्शक के साथ ही प्रेरणा का स्त्रोत भी है। उन्होने कहा कि 8 मार्च दुनिया का इतिहास मे बेहद खास दिन है। यह दिन दुनिया की आधी आबादी के नाम समर्पित है। यह दिन समाज के उस बडे हिस्से के लिए महत्वपूर्ण है जिसके बिना संसार की कल्पना अधूरी रह जाती है। मै अन्तर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर आप सभी लोगो का अभिनन्दन करता हूं।
कार्यक्रम में मा0 प्रभारी मंत्री,द्वारा समस्त विभागिय महिलाओं, विभिन्न स्कूलों की छात्राओं,
विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य एवं र्कीतिमान स्थापित करने वाली महिलाओं/बालिकाओं को सम्मान पत्र, ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया गया। मा0 प्रभारी मंत्री बिजनौर द्वारा अन्तर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वहां उपस्थित सभी को मिशन शक्ति शपथ दिलाई।
आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सुन्दर गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में सूचना प्रसारण विभाग द्वारा प्रायोजित जादुगर ए एन पाशा द्वारा अपने जादु व कला से उपस्थित जन समूहों का मन मोह लिया। जादुगर ए एन पाशा द्वारा दिखाये गये जादु व कला से मा0 प्रभारी मंत्री प्रभावित हुए तथा इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री कपिल अग्रवाल द्वारा श्रम विभाग योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को साईकिल वितरण किया गया
इस अवसर पर सदर मा0 विधायक सूचि चैधरी, मा0 विधायक चाॅदपुर कमलेश सैनी, मा0 विधायक नहटौर ओमकुमार द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री के भाषण के उपरान्त विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ/शिलान्यास किया। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर सदर मा0 विधायक सूचि चैधरी, मा0 विधायक चाॅदपुर कमलेश सैनी, मा0 विधायक नहटौर ओमकुमार द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री के भाषण के उपरान्त विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ/शिलान्यास किया उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, मा0 जिला अध्यक्ष भाजपा सुभास बाल्मिकी, उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक,उप जिला मजिस्ट्रेट परमानन्द झा, उपजिलाधिकारी संगीता सहित अन्य सभी जनपदीय अधिकारी मौजूद थे
Report by Bijnor express