बिजनौर में आगामी महाशिवरात्रि और कावड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक की। बरकातपुर शुगर मिल में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें रूट डायवर्जन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएंगी विशेष रूप से सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी होगी।
उत्तराखंड सीमा में प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाएगी।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यात्रा मार्ग पर सड़कों की मरम्मत, पर्याप्त रोशनी, स्वच्छता, पेयजल और मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की गई है। प्रमुख स्थानों पर एम्बुलेंस और चिकित्सा टीमें तैनात रहेंगी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के अनुसार, 16 फरवरी से बिजनौर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। हरिद्वार-मुरादाबाद मार्ग के वाहनों को हापुड़-मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग से जाना होगा। कावड़ यात्रा मार्ग के सभी महत्वपूर्ण स्थानों और चेक पॉइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे 24 घंटे निगरानी की जाएगी।
डीएम जसजीत कौर और एसपी अभिषेक झा जनपद बिजनौर द्वारा गोष्टी के दौरान उत्तराखंड राज्य के सीमावर्ती जनपद एवं अन्य जनपदों से गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले पुलिस अधिकारियों को जनपद बिजनौर कलाकृति भेंट कर सम्मानित किया गया
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
©Bijnor Express
बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…
🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…
बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…
बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…
आवास विकास बिजनौर में दो युवा मित्रों ने जैविक खेती के क्षेत्र में एक नई…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…