बिजनौर में महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट में ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का त्यौहार के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु बैठक आहूत की गयी, जिसमें पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/(वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक (नगर)/(ग्रामीण), मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी (सदर), जिला पंचायत राज अधिकारी, क्षेत्राधिकारी (पुलिस) नगर व इमाम सदर के साथ अन्य धर्म गुरुओं, जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया
गत वर्षों की भाँति इस वर्श भी चन्द्रर्शन के अनुसार दिनांक 17-06-2024 को ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का त्यौहार मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में बैठक में नगर पालिकाओं/पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत, जलापूर्ति, साफ-सफाई, कुर्बानी का मांस ढककर व परम्परागत रास्ते से लाये जाने, ईदगाह पर ईद की नमाज शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु पर्याप्त व्यवस्था इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
साथ ही कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेष को ले जाने हेतु नगर पालिकाओं/पंचायतों में जो कूड़ा डालने वाली गाड़ियाँ हैं उसके लिए पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए जानवरों के अवशेष को गड्डे चिन्हित कर दबाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
साथ ही बैठक में उपस्थित समस्त धर्म गुरुओं/जनप्रतिनिधियों से सार्वजनिक स्थानों पर व खुले में सामूहिक रूप से जानवरों की कुर्बानी न करने, कोई नई परम्परा संचालित न करने, कुर्बानी के अवशेष सार्वजनिक स्थानों जैसे-सड़कों, गलियों एवं नालियों में न डालने एवं प्रतिबन्धित जानवरों की कुर्बानी न करने आदि की अपील की गयी।
जनपद के समस्त उपजिला मजिस्ट्रेटों/क्षेत्राधिकारियों (पुलिस)/थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर त्यौहार से पूर्व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाने हेतु क्षेत्र के प्रमुख धर्म गुरुओं व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें
बिजनौर से आकिफ अंसारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…