जिला कारागार में योग आसन प्राणायाम ध्यान एक्यूप्रेशर और प्राकृतिक चिकित्सा का आयोजन कराने पर डॉ नरेंद्र सिंह को आयुर्वेदाचार्य के अवार्ड से सम्मानित किया गया योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष योगेश कुमार के द्वारा जिला कारागार में कैदियों एवं कारागार के समस्त स्टाफ को योगासन और प्राणायाम ध्यान कराया
जिसमें ग्रीवा संचालन स्कंदसंचालन कटी संचालन कोणासन वृक्ष आसान ताड़ासन सूर्य नमस्कार पश्चिमोत्तानासन उष्ट्रासन पद्मासन वज्रासन गोमुखासन भुजंगासन धनुरासन सलभ आसन मयूरासन सर्वांगासन प्राणायाम में वाह्य अभ्यंतर प्राणायाम नाडी शोधन उज्जाई प्राणायाम भ्रामरी प्राणायाम एवं चक्रो का जागरण परमपिता परमात्मा का ध्यान कराया
इस अवसर पर इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा आरोग्य भारती के प्रांत संरक्षक वेद अजय गर्ग जिला अस्पताल बिजनौर से डॉक्टर गजेंद्र कुमार शर्मायू आयुर्वेद के मैनेजर श्री जेपी शर्मा ने योग के कार्यक्रम में भाग लिया
डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा की 24 तत्वों से बना शरीरपरमात्मा की धरोहर है परमपिता परमात्मा की कृति सबसे बड़ी कार्यशाला है शरीर के अंदर विभिन्न प्रकार के पुर्जों से आच्छादित बिना रुके 100 से 200 वर्ष तक लगातार कार्य करने वाला सुंदर मंदिर है इसके 9 द्वारा हैं और इसी मंदिर में परमपिता परमात्मा का निवास स्थान है
उन्होंने कहा कि इस शरीर की रक्षा सुरक्षा का दायित्व परमपिता परमात्मा ने हमे सोपा है लगातार अभ्यास और वैराग्य से अपने मन मंदिर में बैठे परमपिता परमात्मा का ध्यान अच्छे कार्य करते हुए लगातार ध्यान और अभ्यास से परमपिता परमात्मा से साक्षात्कार हो सकता है इसके लिए हमें जीवन में अच्छे कार्य करने हैं
डॉ नरेंद्र सिंह ने कैदीयों से कहा आप कर्मों को करने के लिए स्वतंत्र है अच्छे और बुरे कर्मों का लेखा-जोखा परमपिता परमात्मा के पास है जैसा कर्म करेंगे वैसा फल अवश्य ही मिलेगा परंतु गलतियों को सुधारा जा सकता है जैसे रबड़ से कॉपी पर गलत आकृति को मिटाकर सुंदर आकृति बनाई जा सकती है
उन्होंने कहा कि इस विश्व में परमपिता परमात्मा ने सभी जीवो की खाने पीने रहने की व्यवस्था कर रखी है फिर हम अपराध क्यों करें हम अपना मानसिक संतुलन खोकर ही अपराध करते हैं जीवन अमूल्य है जिला कारागार में जो वक्त आपका बीत गया उसको वापस नहीं लाया जा सकता फिर भी आगे के जीवन के लिए इसका पश्चाताप न करें आगे का जीवन अच्छे कर्म करते हुए अपने मन मंदिर में बैठे हुए परमपिता परमात्मा का ध्यान करते हुए अपने शरीर अपने परिवार अपने कुटुंब अपने समाज अपने राष्ट्र का भला करना है परमपिता परमात्मा ने एक जाति बनाई है
उन्होंने कहा कि मानव जाति और मात्र एक धर्म है राष्ट्र धर्म हमें मानव जाति के लिए कार्य करने हैं हमे राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करना है इसके लिए आप सभी वासना और रासना को बस में करें और यह केवल योग द्वारा ही संभव है रासना के द्वारा शरीर खराब होता है और वासना के द्वारा अपराध होता है आगे का जीवन आपका सुंदर हो स्वस्थ हो राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बने
इस अवसर पर जिला कारागार में लगातार 15 वर्षों से योग कराने के लिए डॉ नरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम वेद अजय गर्ग ओपी शर्मा श्री जेपी शर्मा डॉक्टर गजेंद्र कुमार शर्मा को अवार्ड से सम्मानितकिया गया योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट द्वारा जिला कारागार के सम्मानित जिला जेलर श्री रविंद्र नाथ जी सम्मानितमैडम अधीक्षिका डॉक्टरअदिति श्रीवास्तवजी एवं डिप्टी जेलर श्री अरविंद कुमार जी को योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए ट्रस्ट द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया
बिजनौर से आकिफ अंसारी की यह रिपोर्ट
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…