उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के द्वारा आज जिला कारगर बिजनौर में कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक बिजनौर श्री नीरज कुमार जादौन , माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद बिजनौर श्री शिवानंद गुप्ता के द्वारा किया गया
पुलिस अधीक्षक बिजनौर श्री नीरज कुमार जादौन ने जेल में निरुद्ध कैदियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की बहुत अच्छी पहल है जिसमें जेल में बंद कैदियों को कौशल प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद बिजनौर श्री शिवानंद गुप्ता जी ने जेल में बंद कैदियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उनसे सही तरह से प्रशिक्षण लेने की अपील की।इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्रीमती अदिति श्रीवास्तव ने भी कैदियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन होराइजन स्किलस डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री वसीम अहमद ने किया। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कैदियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर जेलर श्री रवीन्द्रनाथ, उप जेलर श्री अरविंद कुमार , श्रीमती लक्ष्मी देवी, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन बिजनौर इकाई के जिला समन्वयक (प्रिंसिपल आईटीआई बिजनौर) श्री मंजुल मयंक, एमआईएस मैनेजर मारकंडे चौरसिया, रोहिताश पांडे एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के चारों प्रशिक्षण दाता उपस्थित रहे
हमारे सहयोगी विकास आर्य की रिपोर्ट
©Bijnor express
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…