बिजनौर के थाना कोतवाली देहात पर पूजा शर्मा पुत्री स्व श्री राजू शर्मा नि० महावीर कालोनी तिलक नगर दिल्ली द्वारा लिखित तहरीर दी की मेरा निकाह दि0 29.05.2023 को एहतेशाम पुत्र मोहम्मद फरीद निवासी ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर के साथ हुआ था, जो मुझे छोडकर कही चला गया था। मुझे एहतेशाम के माता पिता द्वारा प्रताडित किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में गहनता से जांच की गई तो प्राथमिक तौर पर यह बात सामने आई कि पूजा शर्मा का असली नाम जमीला खातून पुत्री रजब अली व माता का नाम खालीदा बेगम जो मूल रुप से कस्बा नालबरी सीलबोरी थाना डलगांव जिला दारंग असम राज्य की निवासी है।
जांच के दौरान जमीला खातून नाम से पैन कार्ड, बैक खाता एव निर्वाचन कार्ड प्राप्त हुए हैं, जो प्राथमिक जांच पर सत्य पाये गये । स्थानीय थाना डलगांव जिला दारंग राज्य असम से जमीला खातून के माता पिता द्वारा पूजा शर्मा की पहचान अपनी पुत्री जमीला खातून के रुप में की गई। ओर
यह भी सामने कि पूजा शर्मा उर्फ जमीला खातून द्वारा फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग कर देहरादून के थाना पटेल नगर मे मु0अ0सं0 412 / 19 बनाम सोनू राजपूत उर्फ जहीर अहमद निवासी मेहूवाला माफी थाना पटेलनगर देहरादून उत्तराखण्ड एवं मु0अ0सं0 21 / 2023 बनाम 1 नौशाद कुरैशी पुत्र जहीर कुरैशी आदि निoगण शाकुन्तला नजदीक कब्रिस्तान संस्कृतिलोक कालोनी पटेल नगर देहरादून पंजीकृत कराया गया।
पूजा शर्मा उर्फ जमीला खातून उपरोक्त के साथ मिलकर देहरादून निवासी 1 – सलमान एवं 2- अमजद पुत्र लियाकत 3- जहीर उर्फ पप्पू पुत्र हनीफ 4- आसिफ उर्फ पप्पू पुत्र इस्लामुद्दीन 5- खालिद पुत्र भूरा निवासीगण ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर द्वारा गिरोह बनाकर अवैध रुप से धन की माँग करते थे। मौ0 फरीद से भी उपरोक्त द्वारा धन की मांग की जा रही थी न देने पर झूठे अभियोग में जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही थी ।
जिसके पश्चात फरीद निवासी ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात बिजनौर द्वारा थाना कोतवाली देहात पर पूजा शर्मा एवं उसके साथी उपरोक्त द्वारा पैसे की मांग करने पैसा न देने पर बलात्कार के झूठे मुकदमें में फसाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया।
पुलिस द्वारा सभी तथ्यो की प्राथमिक जांच के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर पूजा शर्मा उर्फ जमीला खातून पुत्री स्व० श्री राजू शर्मा नि० महावीर कालोनी तिलक नगर दिल्ली 2. अमजद पुत्र लियाकत 3. जहीर उर्फ पप्पू पुत्र हनीफ 4. आसिफ उर्फ पप्पू पुत्र इस्लामुद्दीन 5. खालिद पुत्र भूरा ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आप को यह भी बता दें कि थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 1. पूजा शर्मा उर्फ जमीला खातून पुत्री रजब अली निवासी कस्बा नालबरी सीलबोरी थाना डलगांव जिला दारंग असम राज्य पिन कोड 784114 2. जहीर उर्फ पप्पू पुत्र हनीफ 3. आसिफ उर्फ पप्पू पुत्र इस्लामुद्दीन नि0 गण ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर हैका0अंकुर मान 3. का0 सचिन पंवार महिला कांस्टेबल सोनम थाना कोतवाली देहात
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार सिद्दीकी धामपुर
©Bijnor express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…