Categories: बिजनौर

मुख्यमंत्री ने बिजनौर के पावन स्थल महात्मा विदुर कुटी से वृक्षारोपण जन अभियान का किया शुभारंभ

Bijnor: मा0 मुख्यमंत्री जी ने बिजनौर के पावन स्थल महात्मा विदुर कुटी से वृक्षारोपण जन अभियान-2023 का शुभारंभ करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सबका साथ को बताया जरूरी, हर व्यक्ति को कम से कम एक-एक पौधा लगाने और उसके संरक्षण की दी नसीहत

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विदुर कुटी स्थित राजकीय संस्कृत इंटर कॉलेज की भूमि का किया शिलान्यास, विदुर कुटी से ही गंगा की धारा होकर गुजरेगी और बिजनौर से ही संस्कृत एवं संस्कृति की धारा का भी होगा प्रवाह

प्रदेश में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से सुदृढ़, कोई व्यक्ति सुरक्षा चक्र में सैंध लगाने की हिम्मत नहीं कर सकता, प्रदेश में सुरक्षा और शांति के वातावरण के कारण आज उत्तर प्रदेश पर्यटन, उद्योग, विज्ञान, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में विकास और उन्नति के नए आयाम तय कर रहा है और देश एवं विदेश के उद्योग बंधु यहां पूंजी निवेश करने में उत्साहित

बिजनौर 22 जुलाई,2023ः- मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी ने बिजनौर के पावन स्थल महात्मा विदुर की तपोस्थली विदुर कुटी से वृक्षारोपण जन अभियान-2023 का शुभारंभ करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए परमावश्यक है कि धरती पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य किया जाए

उन्होंने बिजनौर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि वृक्षारोपण जन अभियान-2023 का शुभारंभ प्रदेश के उस ज़िले से किया गया है, जहां से उत्तर प्रदेश में गंगा का प्रवेश होता है। उन्होंने कहा कि पांच हजार वर्ष पूर्व गंगा नदी मुख्य प्रवाह विदुर कुटी से होता था, जिससे यह क्षेत्र अत्यधिक उपजाऊ, वन संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण था।

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा गंगा नदी के प्रवाह को विदुर कुटी तक लाने के लिए परियोजना बनाई जा रही है, जिसका शीघ्रता के साथ क्रियान्वयन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रदेश में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पूर्ण रूप सुदृढ़ है कोई व्यक्ति सुरक्षा चक्र में सैंध लगाने की हिम्मत नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा और शांति के वातावरण के कारण आज उत्तर प्रदेश पर्यटन, उद्योग, विज्ञान, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में विकास और उन्नति के नए आयाम तय कर रहा है और देश एवं विदेश के उद्योग बंधु यहां पूंजी निवेश करने में उत्साहित हैं।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी विदुर कुटी स्थ्ति गंगा नदी के किनारे पौधरोपण के उपरांत आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण जन आंदोलन-2023-24 के अंतर्गत संचालित इस लोक-कल्याणकारी कार्यक्रम में सभी लोग सक्रिय सहभागिता कर पर्यावरण संरक्षण को समर्पित इस आंदोलन को सफल व सार्थक बनाएं। हम सबका उद्देश्य उत्तर प्रदेश को हरित राज्य बनाने का है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीते छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में 131 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए। इससे यूपी का ग्रीन कवर बढ़ने में उल्लेखनीय मदद मिली है और कहा कि परमात्मा की असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव अब जनांदोलन का स्वरूप ले चुका है। इस अवसर पर उन्होंने गंगा किनारे कल्प वृक्ष रोपित करते हुए कहा कि पर्यावरण एवं जीवन की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण करना अत्यंत जरूरी है।

उन्होंने जन सामान्य का आहवान किया शासन के इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्तिच करें और हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए तथा किसान बन्धु अपने खेतों की मेंड पर वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि किसानों, छात्रों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वृक्षारोपण के लिए निःशुल्क पौध उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण कार्यक्रम में इतिहासिक उपलब्धि की तरफ बढ रहा है, यह कार्यक्रम प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र को 09 प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2026-27 तक 15 प्रतिशत तक ले जाने का है। इस लक्ष्य के अनुरूप में अगले 05 वर्ष में 175 करोड़ पौधे लगाने और संरक्षित करने होंगे। 15 अगस्त तक राज्य भर में करीब 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे,जब ये बड़े हो जाएंगे, तो ये पेड़ राज्य के लोगों को ऑक्सीजन देने के लिए पर्याप्त होंगे और 2030 तक उत्तर प्रदेश के कार्बन जब्ती लक्ष्य का 80 प्रतिशत भी पूरा करेंगे।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने बिजनौर से की पौधारोपण अभियान की शुरुआत के अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सबका साथ जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता के साथ कार्य करें और हर व्यक्ति कम से कम एक पौधे का न केवल रोपण करे, बल्कि उसके संरक्षण की भी समुचित व्यवस्था करें।

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 445 करोड़ रूपए से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं को पूरी गुणवत्ता और मानक के साथ निर्धारित समय में पूरा किया जाना सुनिश्चित करें ताकि स्थानीय लोगों को उनका भरपूर लाभ प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को प्रतीकात्मक आवास की चाबी एवं चैक तथा स्वास्थ्य विभाग, तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के दो लाभार्थियों को लेपटॉप उपलब्ध कराए। इस अवसर पर उन्होंने वन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम के अंत में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विदुर कुटी स्थित राजकीय संस्कृति इंटर कॉलेज की भूमि का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विदुर कुटी से ही गंगा की धारा होकर गुजरेगी और बिजनौर से संस्कृत एवं संस्कृति की धारा का भी प्रवाह होगा।

इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ अरुण कुमार, स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण, मंडलायुक्त आंनजनेय कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, सभी भाजपा विधायकगण, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य महाअनुभाव, जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

प्रेस विज्ञप्ति बिजनौर सूचना विभाग

©Bijnor express

admin

Recent Posts

बिजनौर में हुआ भीषण सड़क हादसा 3 दोस्तो की हुई दर्दनाक मौत

🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…

16 hours ago

बिजनौर के अफजलगढ़़ में 21 वर्षीय युवक की मछ्ली पकड़ने के दौरान तालाब में डूबने से मौत

🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…

1 day ago

बिजनौर में मरीज से दिल लगा बैठा डॉक्टर इश्क में दे डाली पति की 2.5 लाख की सुपारी

जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…

1 day ago

Bijnor DM ऑफिस में तलवार लेकर घुसी साध्वी, डीएम को कहे अपशब्द लगाए गंभीर आरोप हंगामा होता देख पीछे से निकले डीएम साहब

बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…

1 day ago

बिजनौर में करियर काउंसलिंग फेयर का आयोजन कर छात्राओं को दिए बेहतर भविष्य बनाने के टिप्स

जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…

1 day ago

फैशन की दुनिया में फिर से लंदन में देखने को मिला बिजनौरी का जलवा

🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…

2 days ago