Categories: अफजलगढ़

लोगों के सहयोग के बिना गोसंरक्षण नहीं हो सकता, किसान गोशाला से जुड़ें और भूसा दान में दें: DM Bijnor

Bijnor: अफजलगढ़ के जसपुर ठाकुरद्वारा मार्ग पर शेरगढ़ पंचायत के गांव मजरा बहादरपुर के निकट खंड विकास अफजलगढ़ की ओर से 25 लाख की लागत से बनी अस्थाई गोशाला का डीएम उमेश मिश्रा,एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल व एसडीएम धामपुर मनोज कुमार ने शुक्रवार को हवन-पूजन के साथ शुभारंभ किया।

डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना गोसंरक्षण नहीं हो सकता। किसान गोशाला से जुड़ें और भूसा दान में दें। डीएम उमेश मिश्रा के साथ एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल,एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह,बीडीओ रवि प्रकाश सिंह,प्रधान पुष्पा देवी,कोतवाल मनोज कुमार सिंह,सचिव मनोज कुमार, प्रधान संघ के अध्यक्ष रमेश चौहान,शीतल चौहान आदि ने मंत्रोच्चार के बीच हवन में आहुतियां दीं।

फीता काटकर गोशाला का शुभारंभ किया। डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि गो संरक्षण बिना जन सहयोग के संभव नहीं है। किसान इससे जुड़ें और एक-एक क्विंटल भूसा भी दान में दें। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने ग्रामीणों से कहा कि अगर कोई व्यक्ति गांव में अपना पशु सड़क पर छोड़ देता है तो उसकी जानकारी 112 पुलिस को दे ताकि उसका नाम गुप्त रखा जायेगा और पशु छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

प्रधान पुष्पा देवी ने आसपास के ग्रामीणों से पहली रोटी गाय के नाम दान करने की अपील की। उन्होंने उम्मीद जताई कि गोशाला निर्माण से गांव के लोगों के अलावा अन्य लोगों को भी बेसहारा मवेशियों से राहत मिलेगी।

एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गौ सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हम सभी को आज यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी इस दयोदय गौशाला के संचालन में तन मन धन से सहयोग करेंगे। गौशाला की व्यवस्था शीघ्र ही किसी संस्था को सौंपी जाएगी। अस्थाई गोशाला का संचालन खंड विकास अफजलगढ़ अपनी देखरेख में करेगी।

इस अवसर पर बीडीओ रवि प्रकाश सिंह के आलावा डॉ सुरेन्द्र सिंह,प्रधान पुष्पा देवी,प्रधान संघ के अध्यक्ष रमेश चौहान,शीतल चौहान,प्रधान पति वकील अहमद,टिकेंद्र सिंह तथा पंकज वाजपेई आदि उपस्थित रहे।

Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर में नस,डिस्क,हड्डी व जोड़ो से संबंधित रोगों का पक्का इलाज आर्थो न्यूरो स्पाइन क्लिनिक पर संभव

बिजनौर में अब हड्डी रोग व जोड़ो से सम्बन्धित रोगों का पक्का इलाज संभव है…

4 days ago

बिजनौर में लड़की को होटल में बुलाकर शराब पीकर गलत हरकत करने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार

बिजनौर की देहाती भाषा में कॉमेडी कर लोगों को गुदगुदाने वाले मशहूर यूट्यूबर ईश्वर शरण…

4 days ago

बिजनौर में जानलेवा स्टंट ! ट्रैक्टरों को रस्सी से बांधकर की खींचतान चालकों ने जमकर काटा हुड़दंग

सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए वीडियो बनाने की सनक में युवा अपनी जान…

4 days ago

बिजनौर के स्योहारा मे घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट, पीड़ित ने एस पी से लगाई न्याय की गुहार

बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र से है जहां  एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ,जिसका वीडियो…

6 days ago