▪️अवकाश पर मिले अल्ट्रा सोनोलॉजिस्ट, वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत पुरुष अस्पताल में महिला मरीजों के अल्ट्रासाउंड कराने के दिए निर्देश
बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज मुख्यालय स्थित जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ प्रभा रानी तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद थे
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कक्ष का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय अल्ट्रा सोनोलॉजिस्ट के अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वह अवकाश पर है, जिसकी वजह से महिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा संभव नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने इस अवसर पर महिला मरीजों से भी बातचीत की, जिस पर महिलाओं द्वारा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन मौजूद होने के बावजूद अल्ट्रासाउंड न होना बताया गया।
उक्त संबंध में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को निर्देशित किया कि जब तक अल्ट्रा सोनोलॉजिस्ट अवकाश पर हैं उनकी अनुपस्थिति में यदि कोई अल्ट्रासाउंड कराने की आवश्यकता होती है तो पुरुष अस्पताल में मरीजों का अल्ट्रासाउंड कराया जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मरीजों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और उनको सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं…👇
©Bijnor express
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…