▪️हादसा टलने के बाद परिवहन विभाग ने शुरू नही किया कॉलेज बसों का फिटेन्स टेस्ट।
जनपद बिजनौर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बच्चो को ले जा रही कॉलेज की बस का पहिये निकलने से एक बड़ा हादसा टल गया। बस का पहिया निकलने से बच्चो मे चीख़-पुकार मच गई। आपको बता दे कि बिजनौर मुरादाबाद रोड पर स्तिथ आर वी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की बस अपने बच्चो को कॉलेज ला रही थी तंभी अचानक
चांदपुर पैजनिया मार्ग स्थित मसीत बस अड्डे के निकट बस के पहिए का स्टेट टूटने से बस के पहिये निकल कर दूर जा गिरा । ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए अन्यंत्रित बस को कंट्रोल किया उस वक़्त कॉलेज बस में लगभग 35 बच्चे थे मौजूद थे बस के पहिया निकलने से बच्चो मे चीख़-पुकार मच गई गनीमत रही कि कोई अनहोनी नही हुई
अभी कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद में हुए बस हादसे के बाद यूपी सरकार हरकत में आई थी बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में 226 वाहनों की स्कूली वाहनों की परिवहन विभाग से चेकिंग कराई गई. जिसमें 141 स्कूल वाहन फिटनेस में फेल पाए गए.
इतनी बड़ी तादाद में स्कूल वाहन फेल पाए गए व सैकड़ों स्कूली वाहन सड़को पर अनफिट दौड़ते नजर आए. इतना सब कुछ होने के बाद भी परिवहन विभाग ने महज एक वाहन को ही सीज किया था ये हादसा होने के बाद लगता है बड़े-बड़े कॉलेज में भी अनफिट स्कूल बसे चल रही हैं इनका टेस्ट प्रशासन परिवहन विभाग से कब करायेगा कही ये लापरवाही बड़े हादसे का रूप ना ले ले
बिजनौर से संवाददाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट।
© Bijnor Express
बिजनौर के किरतपुर में लोन कंपनी की ब्रांच में चोरों ने दिया चोरी की घटना…
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…