Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

जिलाधिकारी ने नमामि गंगे योजना के अंतर्गत किसानों के द्वारा की जा रहीं जैविक खेती पर बधाई दी

Bijnor: नजीबाबाद के ग्राम सबलगढ़ नमामि गंगे योजना के अंतर्गत कृषि गोष्ठी का हुआ आयोजन, जैविक उत्पादको की अत्यधिक मांग होने तथा बाज़ार में उनका आकर्षक मूल्य प्राप्त होने पर किसानों को दी जिलाधिकारी रमाकांत पांडे बधाई

जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने किसान बंधुओं का आह्वान किया कि अपने खेतों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि करें और आय बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती के साथ-साथ फलों, सब्जियों, वनस्पति और औषधि की खेती भी करें और इसी के साथ रसायनिक खाद तथा कीटनाशक दवाओं से जहां तक संभव हो सके बचे,

उन्होंने कह की जैविक खाद के द्वारा एक और जहां भूमि की उर्वरक क्षमता में वृद्धि होती है वहीं दूसरी ओर शुद्ध वनस्पति तथा अन्य फसल का उत्पादन किया जा सकता है जो शारीरिक पौष्टिकता में वृद्धि करता हैं और बहुत सी बीमारियों से सुरक्षित रखने में भी सहायक सिद्ध होती हैं।

उन्होंने नमामि गंगे योजना अंतर्गत किसानों के द्वारा जैविक खेती का उपयोग करने तथा बाज़ार में उत्पादको का सही मूल्य उपलब्ध होने पर बधाई दी और कहा कि बाजार में जैविक उत्पादकों की अत्यधिक मांग है इसलिए सभी किसान अपने खेतों में जैविक खाद का उपयोग करें और उत्पादकों के आकर्षित दाम प्राप्त करें।

जिलाधिकारी श्री पांडे आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम सबलगढ़ में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाली किसान गोष्ठी में उपस्थित कृषक बंधुओं को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह ने बताया कि जैविक गन्ना उत्पादन के द्वारा बनाया गया गुड तथा अन्य सामग्री की बाजार में अत्यधिक मांग होने के कारण उसका त्वरित विक्रय हो जाना इस बात का प्रमाण कि बाजार में जैविक उत्पादकों की अत्यधिक मांग है।

उन्होंने उपस्थित किसान बंधुओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एकाग्रता के साथ जैविक खेती करें और उत्पादकता में वृद्धि लाएं ताकि उन्हें आर्थिक लाभ के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा vermi composed plant तथा खेतों में बोई गई जैविक सब्जियों अन्य फसलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों के अलावा जिला प्रोवशन अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे




*M.ALI INFORMATION DEPTT. BIJNOR*

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!