बिजनौर के आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया आपको बता दें कि बिजनौर की आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन में बिजनौर डीएम उमेश मिश्रा के द्वारा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया जिसमें बिजनौर के आईटीआई मे परीक्षार्थियों द्वारा तैयार किए गए जॉब वर्किंग मॉडल की प्रदर्शनी दिखाई गई
इस दौरान कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे छात्रों के द्वारा बनाए गए कई प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान मेले की प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडलों की जानकारी बिजनौर डीएम उमेश मिश्रा के द्वारा ली गई साथ हि साथ छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडलों को देखकर मॉडलों को बनाने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई कार्यक्रम के दौरान आईटीआई कॉलेज पर समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं और अधिकारीगण मौजूद रहे।
उमेश कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी बिजनौर की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजकीय आईटीआई, बिजनौर में अप्रेंटिसशिप वृहद रोजगार मेले का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी साकेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष बिजनौर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आय
कल आयोजित हुए अप्रेंटिसशिप वृहद रोजगार मेले में 48 कंपनियों ने प्रतिभाग किया तथा 1205 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनमें से 127 अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप के लिए कंपनियों द्वारा चयन किया गया तथा 250 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए कंपनियों द्वारा चयनित किया गया।
मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, उमेश कुमार मिश्रा जिलाधिकारी बिजनौर, एवं के पी सिंह मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर द्वारा विश्वकर्मा जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके पश्चात आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों द्वारा तैयार जॉब एवं वर्किंग मॉडल्स की प्रदर्शनी का रिबन काटकर शुभारंभ हुआ।
पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा तैयार बैटरी चालित फार्मर ट्रैक्टर की प्रशंसा की गई तथा पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा उसको चला कर भी देखा गया तथा तैयार करने वाले प्रशिक्षणार्थियों एवं उनके अनुदेशकों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इसके पश्चात जॉब के लिए चयनित अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किए गए तथा जिले की उपस्थित समस्त कंपनियों से अपेक्षा की गई कि वह अपने यहां निर्धारित संख्या के अनुसार अप्रेंटिसशिप की नियुक्ति अवश्य करें यह उनका वैधानिक दायित्व है। साथ ही इससे जिले के बच्चों को रोजगार के लिए आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं।
मुख्य अतिथि साकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की आईटीआई में टेक्निकल ट्रेनिंग के बाद नौकरी पाने से पूर्व अप्रेंटिसशिप करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे यह न सोचें कि इसमें पैसे कम मिलते हैं बल्कि यही अप्रेंटिसशिप ही आगे चलकर उनकी आमदनी बढ़ाने में संगमील साबित होगी, इसलिए शुरुआत अप्रेंटिसशिप से ही करनी चाहिए।
जिलाधिकारी बिजनौर द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी गई। मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने अपने संबोधन में प्रशिक्षणार्थियों को आईटीआई में रहकर और कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण लेने के नसीहत की। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा प्रधान सहायक द्वारा किया गया। मेले में कोरोना प्रोटो कॉल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम व पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। मेले के आयोजक मुकेश कुमार शर्मा नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई बिजनौर द्वारा सभी उपस्थित कंपनियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विनोद कुमार वाजपेई उप निदेशक निदेशालय ,विशाल कुमार राठी जिला सेवायोजन अधिकारी ,लोकेंद्र कुमार उपायुक्त उद्योग, मोहम्मद आरिफ प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक बिजनौर, केसी जोशी, राकेश रवि मोहम्मद फुरकान ,आदि मौजूद थे।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…
कभी कभी किसी घर के लिए एक बात बोली जाती है कि मौत ने घर…
कांठ क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अगवा किए गए डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस…
गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वाधान में आयोजित मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा…
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…