Bijnor Express

बिजनौर में कम वसूली करने वाले अधिशासी अधिकारियों को मिली चेतावनी

🔹नगर निकाय में मानक के सापेक्ष सबसे कम वसूली करने वाले अधिशासी अधिकारियों को बिजनौर जिला अधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने दी चेतावनी,

बिजनौर के 18 नगर निकाय में मानक के सापेक्ष सबसे कम वसूली करने वाले अधिशासी अधिकारियों के विरूद्व चेतावनी जारी करते हुए उनका जवाब तलब करने के अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश, वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं -जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए कि नगर निकाय में मानक के सापेक्ष सबसे कम वसूली करने वाले अधिशासी अधिकारियों के विरूद्व चेतावनी जारी करते हुए उनका जवाब तलब करें।

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होनंे यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कर करेत्तर से संबंधित विभागीय लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें और प्रर्वतन कार्य में गतिशीलता लाते हुए प्रभावी कार्य करें, ताकि किसी भी स्तर पर करापवंचन का कार्य किया जाना सम्भव न हो सके।

उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 20-20 बड़े बक़ायादारों की सूची तैयार करें और प्रभावी रूप से राजस्व वसूली की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी श्री पाण्डेय आज शाम 03ः00 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर एवं स्टाफ राजस्व बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने निर्देश दिए कि कर वसूली का कार्य पूरी गंभीरता और सजगता के साथ सम्पादित किया जाए और लक्ष्य के सापेक्ष मासिक और वार्षिक प्रगति सुनिश्चित की जाए और किसी भी अवस्था में करापवंचन न होने पाए।

उन्होंने करापवंचन रोकने के लिए जीएसटी, परिवहन और राजस्व अधिकारियों एंव कर्मचारियों पर आधारित संयुक्त टीम बना कर चैंिकंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए जिन नगर पालिकाओं द्वारा मानक से कम वसूली की गयी है, उन्हें चेतावनी जारी करें।

उन्होंने स्टाम्प, परिवहन, वन, मण्डी सहित अन्य विभागों द्वारा मानक से कम वसूली कार्य किए जाने पर असतोष व्यक्त करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरी गंभीरता के साथ वसूली के लक्ष्य को शत प्रतिशत रूप से पूरा करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान विद्युत, आबकारी, सिंचाई, बाटमाप विभाग द्वारा विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष संतोषजनक कार्य किया गया

श्री रमाकांत पाण्डेय ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि निर्धारित दायरे के सापेक्ष न्यायिक कार्य करना सुनिश्चित करें और अनावश्यक रूप से कोई भी वाद लम्बित न रखें। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से न्यायिक कार्य न करने से एक ओर वाद लम्बित होते हैं, वहीं आमजन को न्याय न मिलने से असंतोष भी उत्पन्न होता है।

उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वादों के गुणवत्तापरक निस्तारण कार्य में तेजी लाएं ताकि अनावश्यक रूप से वाद लम्बित न रहने पाएं।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्र, प्रशासन विनोद कुमार गौड़, अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट परमानन्द झा सहित सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा राजस्व से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे



M.ALI INFORMATION DEPTT. BIJNOR

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!