🔸बिजनौर में हुआ रिश्ता, हरिद्वार में थी शादी
हरियाणा के सोनीपत में शादी के दूसरे दिन पति व सास को बेसुध कर फरार हुई दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। परिजनों ने बताया कि वह घर से 2 लाख रुपए कैश के अलावा सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गई। ये रिश्ता खरखौदा के ही एक व्यक्ति ने कराया था।
संजय ने खरखौदा के ही रहने वाले देवेंद्र को भी बोला था कि भाई के लिए कोई अच्छा रिश्ता तलाश करे। देवेंद्र ने उसे बताया कि वह उसके भाई की शादी अपने एक जानकार की बेटी पल्लवी निवासी आदर्श नगर न्यौदा जिला बिजनौर के साथ करवा दूंगा।
उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद लड़की वालों से बातचीत की गई तो हमें हरिद्वार आकर शादी करने के लिए कहा गया। उसने बताया कि वे 13 नवंबर को देवेंद्र को साथ लेकर छोटे भाई मंजीत व अन्य परिजनों के साथ हरिद्वार गये थे। हरिद्वार में मंजीत व पल्लवी की शादी हिन्दू रिति रिवाज के साथ संपन्न हुई।
खरखौदा थाना में दी शिकायत में संजय ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। वे 2 भाई व 1 बहन हैं। बहन की शादी हो चुकी है। उसका छोटा भाई मंजीत उम्र 31 साल हो गई थी। उसकी शादी नही हो रही थी। उसने कई बार व कई जगह भाई की शादी के लिए बातचीत कर रखी थी। खरखौदा के ही रहने वाले देवेंद्र को भी बोला था कि भाई के लिए कोई अच्छा रिश्ता तलाश करे
उसने बताया कि इस शादी में पल्लवी का पिता रोहताश व अन्य व्यक्ति वधू पक्ष की और से मौजूद थे। शादी होने के बाद वे अपने घर खरखौदा आ गए। 15 नवंबर की रात को पल्लवी ने सभी के लिए चाय बनाई। चाय उसके भाई मंजीत व मां शकुन्तला ने पी थी। उसने व उसकी पत्नी ने चाय नही पी थी। 16 नवंबर की सुबह 4 बजे उसका भाई मंजीत लडखडाता हुआ कमरे से बाहर आया और बोलते बोलते गिर गया। उसने अपने भाई को संभाला तो उसकी हालत काफी नाजुक थी।
संजय ने बताया कि इसके बाद अपनी मां को देखा तो वह भी बेहोशी की हालत में थी। घर का सामान बिखरा पड़ा था। उसने तुरंत अपने भाई व मां को खरखौदा के अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टर ने दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
इसके बाद उसने घर आकर देखा और अपना सामान चैक किया तो संदूक से सोने की एक गलसरी, कानों के टोपस, गले का एक हार, हाथों के 2 कडे, 1 लेडीज अंगूठी व 2 लाख रुपए कैश गायब मिले। उसने पुलिस को बताया कि पल्लवी ने उसके भाई मंजीत व मां शकुंतला को कोई नशीला पदार्थ खिलाया है। इसके बाद वह कैश व जेवर लेकर भाग गई।
खरखौदा थाना के PSI सौरव के अनुसार, अस्पताल से थाने में रूक्का मिला था। मंजीत व शकुंतला को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उसने संपर्क साधा तो संजय ने एक लिखित शिकायत दी।
उसने बताया कि उसके भाई की नव नवेली दुल्हन मां व भाई को नशीला पदार्थ खिला कर भाग गई है। घर से जेवर व कैश भी चोरी हुआ है। पुलिस ने छानबीन के बाद दुल्हन पल्लवी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
© Bijnor Express
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर लाखों, करोडों रुपये खर्च…