🔹दुबई के रास्ते कुवैत और सऊदी अरब आने वाले हजारों भारतीय दुबई में फंसे
🔹कुवैत और सऊदी अरब ने अपने देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फिर से पाबंदियां लगा दी है,
Arab world: दुबई से होकर सऊदी और कुवैत आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए UAE में स्थित भारतीय दूतावास ने निर्देश जारी किया है। UAE स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि, “UAE के रास्ते से होकर सऊदी अरब और कुवैत न जाएं। ऐसे यात्री जो वर्तमान में UAE में फंसे हुए हैं, स्वदेश लौट जाये,
अबू धाबी में भारतीय दूतावास और दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने यह निर्देश जारी किया हैं दूतावास ने यह जानकारी ट्वीटर और फेसबुक के माध्यम के जरिए दी है,
भारतीय दूतावास के मुताबिक, भारत से आने वाले यात्रियों पर COVID से संबंधित प्रतिबंधों के कारण, वर्तमान में यह संभव नहीं है कि भारतीय नागरिक दुबई और अबू धाबी से सऊदी अरब और कुवैत जा सकें। सभी भारतीय नागरिकों को भारत से बाहर यात्रा करने से पहले सभी यात्रा दिशानिर्देशों की जानकारी रखने की सलाह दी जाती है
Advisory for Indian Nationals travelling to Saudi Arabia or Kuwait via UAE 👇@AmbKapoor @IndianDiplomacy @cgidubai @MOS_MEA @MEAIndia @IndianEmbRiyadh @indembkwt @MOS_MEA @DrSJaishankar @harshvshringla pic.twitter.com/D5jcGv0SbB
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) February 8, 2021
इस बीच केरल के नोरका विभाग ने केरल वासियों की सुविधा के लिए, भारत की केंद्र सरकार से मिशन के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात में फंसे भारतीयों की सहायता करने का आग्रह किया है।
दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सऊदी अरब और कुवैत ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है, ऐसे में सऊदी और कुवैत में काम करने वाले सैकड़ों भारतीय संयुक्त अरब अमीरात में फंस गए हैं,
जिसके मद्देनज़र अब UAE में स्थित भारतीय दूतावास ने निर्देश दिया है कि, जो लोग लॉकडाउन के कारण कुवैत और सऊदी अरब न जा कर UAE में फंसे हैं उन्हें निर्देश दिया जाता है कि तुरंत भारत लौट जाएं और हालात सामान्य होने पर वह दोबारा अपने यात्रा की प्लानिंग करें।
Kuwait: कुवैत में पिछले 24 घंटों में नये 1002 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं वहीं 6 लोगों की मौत हो गई हैं..
दरअसल कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगभग 30 देशों के बीच अपनी सीधी उड़ानों पर रोक लगा दी है. बढ़ते कोरोना को देखते इन 30 राष्ट्रों जिसमे अरब देश भी शामिल हैं.
सरकार उन देशों के उड़ाने फ़िलहाल निलंबित कर रखी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा अगर यात्री इन 30 शहरों व देशों से कुवैत आना चाहते हैं तो उन्हें transit देश का सहारा लेना होगा और उस transit देश में कम से कम 14 दिनों तक quarantine रहकर ही पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट साथ लाकर कुवैत में एंट्री करने की अनुमति मिलेगी
साथ ही जब यात्री कुवैत एयरपोर्ट पहुच भी जायेंगे फिर भी उनके swab test किये जायेंगे क्यूंकि कई यात्री ऐसे हैं जो fake पीसीआर test रिपोर्ट दिखा कर देश में एंट्री करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीँ कुवैत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने कहा कि यदि कोई भी यात्री fake पीसीआर test रिपोर्ट के साथ देश में एंट्री करने की कोशिश करता है तो उसपर पूरे 500 KD का जुर्माना लगाया जायेगा।
साथ ही उसे उसी फ्लाइट वापस भेज दिया जाएगा जिससे वह कुवैत देश में प्रवेश करने वाला था. यदि कोई कुवैती नागरिक fake रिपोर्ट लेकर आता है तो उसकी फिर से हवाई अड्डे पर जांच की जायेगी और सभी स्वास्थ्य प्रक्रियाओं के साथ देश में अनुमति दी जाएगी और जिस एयरलाइन से नागरिक आया है उस एयरलाइन के खिलाफ जुर्माना दर्ज किया जाएगा
बता दें कि अरब देशों फिर से कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसारने शूरू कर दिए हैं जिसके कारण कई अरब देशों ने फिर से कड़ी पाबंदियां लगाने का फैसला किया है,
बहरीन में फिर से मस्जिदों में नमाज़ अदा करने पर रोक लगा दी है वहीं कुवैत ने भी शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया है,
बिजनौर एक्सप्रेस