🔹18 जिलों की मिट्टी से किसान लेंगे संकल्प
Uttar Pradesh: वेस्ट यूपी से आज कृषि बिल के विरोध में भाकियू की ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की गई है मुजफरनगर जिले के रामराज गुरुद्वारे से किसान ट्रेक्टर रैली की शुरुआत भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हरी झंडी दिखाकर की है, भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए
बिजनोर बैराज जिले की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है दरअसल यह पूरा मामला वेस्ट यूपी का है जहां तीनो कृषि कानून के विरोध में भाकियू लगातार जगह जगह धरने प्रदर्शन और किसान पंचायते कर रही है।
लेकिन केंद्र सरकार किसानों के सामने झुकने को कतई तैयार नही है किसान भी जिद पर अड़े है कि जब तक कृषि कानून वापिस नही होंगे तब तक हम भी सरकार को चैन से नही बैठने देंगे!
बिजनौर से होतें हुए नजीबाबाद से निकली किसान मजदूर जागरूक रैली किसान मजदूर जागरूक रैली के अंदर किसानों व मजदूरों ने भाग लिया राष्ट्रीय सिख समाज के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया यह रैली रामराज से शुरू होकर नजीबाबाद से गुजर रही है जिन किसानों मजदूरों को काले कानूनों के बारे में नहीं पता उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली जा रही है
किसान मजदूर को जागरूक करने के उद्देश्य से 18 जनपदों में रैली को निकाला जाएगा 27 तारीख को यह रैली गाजीपुर बॉर्डर पर जाकर समाप्त होगी जसवीर सिंह जी ने बताया रेली निकालने का मकसद लोगों को जागरुक करना है काले कानून के बारे में विस्तार से बताना है लोगों को नहीं पता उन लोगों को इस काले कानून की परिभाषा बतानी है,
वहीं बिजनौर पुलिस ने कल ही सूचना देतें हुए बताया था कि, जनपद मेरठ व रामराज जनपद मुफ्फरनगर गुरूद्वारे से कल दिनांक 06.03.2021 को पूर्व प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली का जनपद बिजनौर में प्रवेश वर्जित है।
क्योंकि जनपद में धारा 144 द0प्र0सं0 लागू है, किसी के द्वारा भी जनपद में रैली निकालने की अनुमति नहीं ली गयी है यदि किसी के द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरूद्व सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी जनपद के बार्डर व जनपद में भारी पुलिस फोर्स व पीएसी बल नियुक्त किया गया है, आप सभी से अनुरोध है कि उक्त ट्रैक्टर रैली, जो नियमविरूद्व है, उसमें भाग न ले कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें
18 जिलों की मिट्टी से किसान लेंगे संकल्प आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
https://youtu.be/wvBJaFJql34
बिजनौर से तुषार वर्मा और नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट,,
©Bijnor Express
उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार को गोली मारकर की हत्या…
पत्रकार के हत्यारो की गिरफ्तारी जल्द हो आत्मरक्षा के लिए सस्त्र लाइसेंस की माँग बिजनौर…
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…