Bijnor Express

कृषि बिलों के विरोध में किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से भाकियू की टैक्टर रैली यात्रा पहूंची बिजनौर

🔹18 जिलों की मिट्टी से किसान लेंगे संकल्प

Uttar Pradesh: वेस्ट यूपी से आज कृषि बिल के विरोध में भाकियू की ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की गई है मुजफरनगर जिले के रामराज गुरुद्वारे से किसान ट्रेक्टर रैली की शुरुआत भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हरी झंडी दिखाकर की है, भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए

बिजनोर बैराज जिले की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है दरअसल यह पूरा मामला वेस्ट यूपी का है जहां तीनो कृषि कानून के विरोध में भाकियू लगातार जगह जगह धरने प्रदर्शन और किसान पंचायते कर रही है।

लेकिन केंद्र सरकार किसानों के सामने झुकने को कतई तैयार नही है किसान भी जिद पर अड़े है कि जब तक कृषि कानून वापिस नही होंगे तब तक हम भी सरकार को चैन से नही बैठने देंगे!

बिजनौर से होतें हुए नजीबाबाद से निकली किसान मजदूर जागरूक रैली किसान मजदूर जागरूक रैली के अंदर किसानों व मजदूरों ने भाग लिया राष्ट्रीय सिख समाज के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया यह रैली रामराज से शुरू होकर नजीबाबाद से गुजर रही है जिन किसानों मजदूरों को काले कानूनों के बारे में नहीं पता उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली जा रही है

किसान मजदूर को जागरूक करने के उद्देश्य से 18 जनपदों में रैली को निकाला जाएगा 27 तारीख को यह रैली गाजीपुर बॉर्डर पर जाकर समाप्त होगी जसवीर सिंह जी ने बताया रेली निकालने का मकसद लोगों को जागरुक करना है काले कानून के बारे में विस्तार से बताना है लोगों को नहीं पता उन लोगों को इस काले कानून की परिभाषा बतानी है,

वहीं बिजनौर पुलिस ने कल ही सूचना देतें हुए बताया था कि, जनपद मेरठ व रामराज जनपद मुफ्फरनगर गुरूद्वारे से कल दिनांक 06.03.2021 को पूर्व प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली का जनपद बिजनौर में प्रवेश वर्जित है।

क्योंकि जनपद में धारा 144 द0प्र0सं0 लागू है, किसी के द्वारा भी जनपद में रैली निकालने की अनुमति नहीं ली गयी है यदि किसी के द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरूद्व सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी जनपद के बार्डर व जनपद में भारी पुलिस फोर्स व पीएसी बल नियुक्त किया गया है, आप सभी से अनुरोध है कि उक्त ट्रैक्टर रैली, जो नियमविरूद्व है, उसमें भाग न ले कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें


बाइट..दिगम्बर सिंह भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष

18 जिलों की मिट्टी से किसान लेंगे संकल्प आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

https://youtu.be/wvBJaFJql34

बिजनौर से तुषार वर्मा और नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट,,

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!