🔹उत्तराखंड जा रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत का कल देर रात बिजनौर के अफजलगढ़ में हुआ जोरदार स्वागत,
🔹बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम जरीफपुर चतर में लगा बीजेपी के नेताओं की नो एंट्री का बोर्ड हुआ जमकर हंगामा,
Bijnor: नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम जरीफपुर चतर में बीजेपी के विरोध का लगा बोर्ड, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोर्ड को हटवाया और पुर्व प्रधान को थाने ले आई जिसके बाद किसान नेताओं ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को पूर्व प्रधान को रिहा करना पड़ा,

आप को बता दें कि नहटौर क्षेत्र के गांव जरीफपुर चतर में बीजेपी का प्रवेश वर्जित का बोर्ड लगा हुआ था मौके पर पहुंची पुलिस ने बोर्ड को पुतवाया और पुलिस किसान पूर्व प्रधान को पूछताछ के लिए थाने ले आई पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया,
किसानों को पता चलने पर गुस्साए किसान सैकड़ों की संख्या में थाने पहुँचे और थाने का घेराव किया और किसान पूर्व प्रधान को थाने में लाने का विरोध किया इसी को लेकर किसानों की कोतवाल जयकुमार से काफी नोकझोंक हो गई

काफी देर तक नोकझोंक चलती रही जिसको देखकर माहौल गरमा गया। कुछ टाईम बाद मामला शांत हुआ और सभी किसान वापस चले गए
बिजनौर में नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम जरीफपुर चतर में बीजेपी के विरोध का लगा बोर्ड, यह पूरी रिपोर्ट आप हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं नीचें 👇लिंक मौजूद हैं,
🔹किसान नेता राकेश टिकैत का अफजलगढ़ पहुँचने पर क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत,
कल देर रात जिला बिजनौर के अफजलगढ़ थाने के प्रेमपुरी गांव में पहुँचे भारतीय किसान यूनिनन नेता राकेश टिकैत कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता लगातार जगह-जगह पर जाकर खाप पंचायतों का समर्थन जुटा रहे हैं।
साथ ही केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून वापस नहीं लिए जाने को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर भी भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी है।
इसी कड़ी में राकेश टिकैत रविवार देर रात उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और सहारनपुर के लिए निकले थे, लेकिन रात अधिक होने के कारण वह बिजनौर के अफजलगढ़ के गांव प्रेमपुरी में विश्राम के लिए रुके,

यहां भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को कृषि कानूनों के बारे में जागरूक करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगभग एक माह से सरकार ने कुछ नहीं कहा है
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान व स्थानीय लोग मौजूद रहे साथ ही इस मौके पर अन्य राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी नजर आए,
(Report by Bijnor express)