▪️डीएम सीडीओ व अन्य अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये गए।
Bijnor: भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की बिजनौर के विकास भवन प्रांगण में 131 वी जयंती मनाई गई विकास भवन प्रांगण में स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर डीएम सीडीओ व अन्य अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये गए। विकास भवन प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिला अधिकारी ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे वे भारत के विधि वेता अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे उन्होंने आजीवन सामाजिक सुधार के लिए कार्य किया
बाबा साहब भारतीय संविधान के जनक होने के साथ ही भारतीय गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया और कहा कि हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए विशेष रूप से बच्चों, युवाओं और विद्यार्थी को बाबा साहब के जीवन चरित्र के बारे में अध्ययन करना चाहिए
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विकास भवन के प्रांगण में स्थापित भारत बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको याद किया तथा विकास भवन सभागार में बाबा अंबेडकर साहब की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे भारत के विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने आजीवन सामाजिक सुधार के लिए कार्य किया। बाबा साहब भारतीय संविधान के जनक होने के साथ ही भारतीय गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। आज हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए और विशेष रूप से बच्चों, युवाओं और विद्यार्थियों को बाबा साहब के जीवन चरित्र के बारे में अध्ययन करना चाहिए कि किस प्रकार उन्होंने जीवन में कठिनाइयां होने के बावजूद संघर्ष करते हुए एक नया अध्याय लिखा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं चित्र पर पुष्प अर्जित करने के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने न सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया तथा उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया, जिसमें से सभी वर्गों को समानता का भाव मिले।
बाबा साहब की जयंती के अवसर पर सभी सरकारी दफ्तरों, तहसीलो व ब्लाक मुख्यालयों पर गोष्टी और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए बाबा साहब को याद किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी एवं विकास भवन स्थित कार्यालयों के कर्मचारी मौजूद थे
बिजनौर विकास भवन में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती मनाई गई।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…