instagram follow
Ad

बाबा का ढाबा पहले रेस्टोरेंट बना फिर ढाबे पर वापस लौटे बाबा, अब मांग रहे माफ़ी

New Delhi: बाबा का ढाबा पहले रेस्टोरेंट बना फिर ढाबे पर वापस लौटे बाबा, अब मांग रहे माफ़ी, ये पिछले साल की बात है, बाबा की मुफलिसी देखकर लोग उनकी मदद करने दौड़े… लेकिन कब… जब सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले बंदे ने उनका वीडियो बनाया, लोगों को बताया खाना अच्छा बनाते हैं…

वीडियो हिट हुआ और दिल्ली के आसपास के तमाम लोग बाबा के ढाबे पर खाने के लिए आने लगे.. देश दुनियाभर से बाबा को आर्थिक मदद भी मिली… मैं नहीं कहता कि उस बंदे ने ये सब बाबा के लिए किया था.. हां बहुत कुछ उसके अपने दिमाग में भी था बाबा बूढ़ा है, खाना अच्छा बनाता है, परिवार के ज्यादा लोग साथ नहीं हैं.. मुफलिसी में ढाबा चला रहा है, वीडियो हिट हो जाएगा

लेकिन इन सबमें बाबा की मदद भी होनी थी.. सो हुई… लेकिन फिर जो बाबा ने किया उसने बाबा की स्थिति खराब कर दी… बिना कुछ किये बाबा के पास पैसे आने लगे, कोई खाते में 20 हज़ार भेज रहा था तो कोई 1 लाख बस इसलिए बुढ़ापे में बाबा का दिमाग डोल गया और उन्होंने उसी बंदे पर हेरा-फेरी का आरोप लगा दिया

जिसने बाबा की मदद करने के लिए लोगों से अपील की थी… और आज हालात ये हो गए हैं कि जिन लोगों ने बाबा से सहानुभूति जताई थी.. आज उन्हें बाबा की इस हालत पर तरस भी नहीं आ रहा। क्योंकि बाबा यही डिज़र्व करते थे

‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन से माफी मांगी है. उन्होंने कहा- गौरव कोई चोर नहीं था, न हमने उसे कभी चोर कहा, बस हमसे एक चूक हुई है…

हम इसके लिए माफी मांगते हैं. इससे पहले कांता प्रसाद ने उनके लिए मिले फंड को नहीं देने के आरोप में गौरव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें