नजीबाबाद। आज दिनाँक 21.02.2021 नजीबाबाद विधानसभा के शहर जलालाबाद में आजाद समाज पार्टी की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता अब्दुल मकी व संचालन भीम सैन हल्दिया जिला उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी ने किया जिसके मुख्य अतिथि माननीय नरेश फौजी जी जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी रहे । माननीय नरेश फौजी जी ने माननीय चंद्रशेखर आजाद जी की नीतियों एवं विचारधारा को विस्तार पूर्वक बताया एवं लोगों से आजाद समाज पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया ।
जिला उपाध्यक्ष भीमसैन हल्दिया ने युवाओं को जोड़ने पर बल दिया एवं विधानसभा कमेटी व नगर कमेटी जल्द से जल्द बनाने पर जोर दिया।जिला सचिव सादमान जी ने भी पार्टी व मान्य चंद्र शेखर आजाद जी के संघर्षों को विस्तार पूर्वक बताया ।
माननीय नरेश फौजी जी ने दानिश शेख को विधानसभा उपाध्यक्ष नजीबाबाद ,शाकिर अली को नगर अध्यक्ष नजीबाबाद एवं वकील अहमद को नगर अध्यक्ष जलालाबाद नियुक्त किया। बैठक में सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी वह बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की बैठक में सचिन कुमार, आशुतोष,मोहम्मद फैजान ,मोहम्मद हाशिम शेख ,मोहम्मद जुबेर, रेहान अहमद, वकील अहमद, रईस अहमद, गुड्डू भाई, बबलू भाई ,बब्बू टेलर समीर भाई इंजीनियर फैजान शेख ,नवेद भाई, शहबाज सलीम खान सद्दाम समीर आदिल शेख, फैसल शैक्ख, आबू,शाहवेज,सलमान, वसीम ,आदिल ,कासिम ,आकिल अनस आदि ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
रिपोर्ट : चीफ ब्यूरो बिजनौर एक्सप्रेस
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…