Reported by: शुऐब क़ुरैशी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
बिजनौर में मदरसा फैजुल उलूम अफजलगढ़ को मरहूम गफूर कुरैशी व मूरहम ठेकेदार अब्दुल रज्जाक के परिजनों ने मदरसा के रास्ते लिए बीस फिट की जमीन दान दी। जमीन दान देने वाले इस फैसला का जिम्मेदार लोगों ने स्वागत कर सराहना की।
अफजलगढ़। मदरसा फैजुल उलूम अफजलगढ़ को मरहूम गफूर कुरैशी व मूरहम ठेकेदार अब्दुल रज्जाक के परिजनों ने मदरसा के रास्ते लिए बीस फिट की जमीन दान दी है। जिसकी कीमत एक करोड़ से भी अधिक आंकी जा रही है। शहर की जिम्मेदारी लोगों की मौजूदगी में शेख समी उर्फ नेता जी व समाजसेवी तसलीम कुरैशी ने जमीन की मौके पर ही हदबंदी करा दी।
गौरतलब है कि नगर में स्थित फ़ैजी कालोनी में मदरसा फैजुल उलूम का रास्ता सिर्फ विशाल गार्डन वाले मार्ग पर था। जिससे मदरसा फैजुल उलूम को सिर्फ एक जगह रास्ते होने पर काफ़ी दूरी तय कर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शहर से बाहर निकलकर विशाल गार्डन मार्ग से होकर मदरसा फैजुल उलूम में नगर वासियों को आना जाना पड़ रहा था। वही बाबा विकार गेट मार्ग पर मरहूम गफूर कुरैशी व मूरहम ठेकेदार अब्दुल रज्जाक की जमीन बाबा विकार मार्ग पर सड़क किनारे पर थी।
मदरसा फैजुल उलूम की इस परेशानी को देख मरहूम गफूर कुरैशी के पोते व युवा समाजसेवी कसीम कुरैशी ने अपने पिता तसलीम कुरैशी सहित परिजनों की सहमति लेकर इस ऐतिहासिक रास्ता दान देने वाले फैसले में अहम भूमिका निभाते हुए नगरवासियों का दिल जीत लिया। इसके आलावा मरहूम ठेकेदार अब्दुल रज़्ज़ाक़ के पुत्र शेख समी उर्फ नेता जी,शेर मोहम्मद व उनके पोते युवा समाजसेवी शेख मोहम्मद जैद,शेख उवैस,ज़ुबैर कमरूद्दीन,शेख अयाज़,शेख रियाज़ सहित उनके पूरे परिवार ने हमेशा की तरह इस बार भी दरिया दिली दिखाते हुए मदरसा फैजुल उलूम के रास्ते के लिए जमीन दान देने में बड़ योगदान दिया।
मरहूम अब्दुल रज़्ज़ाक़ ठेकेदार हमेशा इंटर कॉलेज सहित धार्मिक स्थलों को जमीन दान देने में हमेशा सबसे आगे रहकर नगरवासियों का दिल जीतने में कामयाब रहे। आज भी मरहूम ठेकेदार अब्दुल रज़्ज़ाक़ के कई ऐतिहासिक फसलों की नगरवासी सराहना करते चले आ रहे हैं। मरहूम ठेकेदार अब्दुल रज़्ज़ाक़ परिवार व मूरहम गफूर कुरैशी के परिवारों ने अपनी सहमति से मदरसा फैजुल उलूम अफजलगढ़ को जमीन दान देने का फैसला ले लिया।
नगर के जिम्मेदार लोगों के बीच में बैठकर पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट,पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी,सभासद रिजवान हसन,सभासद अब्दुल वाहिद, सभासद मुकीब खां, सभासद शाहिद कुरैशी,समाजसेवी आबिद मंसूरी,सूफी कदीरा,रज्जाक ठेकेदार, इस्लामुद्दीन कुरैशी,विशाल अहमद लस्सी वाले, कफील कुरैशी,शेख इस्लाम,शेख सलीम भट्टे वाले,शेख वली उल्ला,डॉ मोहसिन रज़ा,हाजी बुन्दू उस्मानी,सलीम अख्तर,समीम अहमद हाथी वाले, मुन्ना फूफा जी,समीम अहमद, रिजवान अंसारी, सलीम एडवोकेट हाथी वाले,इरशाद डीलर, दिलशाद अंसारी,हाजी रहमतुल्लाह उर्फ रहमू,मुजम्मिल अहमद,ठेकेदार इस्लामुद्दीन शेरकोटी आदि लोगों की मौजूदगी में शेख समी उर्फ नेता जी व समाजसेवी तसलीम कुरैशी ने अपने हाथों से लकड़ी का गट्टू गाड़ जमीन की मौके पर ही हदबंदी शुरू कर शुभारंभ कर दिया गया।
इस दौरान 20 फिट चौड़ी 460 फिट लम्बाई यानी 1022 गज की जमीन दान दे दी है। जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। मदरसा फैजुल उलूम अफजलगढ़ के रास्ते में जमीन दान देने वाले इस फैसला पर सदर मौलाना शफीक क़ासमी,मौलाना मुख्तार अहमद,कारी शकील अहमद, मुफ्ती सईदुर्रहमान,मुफ्ती रियाजुद्दीन,चेयरपर्सन पति जावेद विकार,सभासद कलवा कुरैशी,समीम अंसारी भट्टे वाले,खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान,मुफ्ती सईदुर्रहमान,मुफ्ती रियाजुद्दीन,सपा नगर अध्यक्ष शेख इरशाद हुसैन,हाजी नजाकत हुसैन सिद्दीकी,कासिफ कुरैशी, अफजलगढ़ प्रेस क्लब रजि० के महासचिव शुऐब कुरैशी तथा पूर्व सभासद अफजाल अंसारी एडवोकेट ने फैसला का स्वागत कर सराहनीय की।
इस दौरान अफजलगढ़ मदरसा फैजुल उलूम के सदर मौलाना शफीक अहमद क़ासमी ने जिम्मेदारी लोगों की मौजूदगी में दुआ शुरू कर दोनों परिवारों के मरहूम ठेकेदार अब्दुल रज़्ज़ाक़ व गफूर कुरैशी के लिए मगफिरत की दुआ की।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…