Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी, प्रेमी के घर पहुंचकर पुलिस को बुलाया

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे 40 दिन के भीतर मां-बेटियों की मौत ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप पुलिस जांच ने जुटी

बिजनौर में मां ने अपने ही बेटे को 50 हजार में बेचा, बाद में अपहरण का ड्रामा कर की रिपोर्ट दर्ज

नजीबाबाद मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया

बिजनौर जनपद में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ बिजली कटौती भी अपनी चरम पर

क्षेत्र के विद्युत रोस्टिंग का कोई निश्चित समय नहीं है, ना मुझे इसकी जानकारी है, रोस्टिंग उच्च अधिकारियों के अनुसार प्रतिदिन बदलती रहती है। क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति बीस घण्टे दी जा रही है:- रामानंद चौधरी जेई विद्युत विभाग (बिजली घर) साहनपुर

बिजनौर न्यूज़:-  बढ़ती गर्मी के साथ विद्युत लाइनों में फाल्ट की स्थिति भी बढ़ गई है। नगर के अलग-अलग हिस्सों में तकरीबन रोजाना ही विद्युत लाइनों में तकनीकी खराबी आने से उपभोक्ताओं को विद्युत संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के हालात भी कुछ ऐसे ही हैं। बिजली की कम वोल्टेज की समस्या तो हर जगह बनी हुई है।

नगर नजीबाबाद में  बिजली की समस्या नासूर बन गयी हैं इसके रोस्टिंग का भी समय किसी को पता नहीं है एक पेड़ का पत्ता भी हिल जाये तो बिजली विभाग तुरंत लाइन काट देता है कृपया इस समस्या को ठीक कराएं। यूपी सरकार भले ही प्रदेशवासियों को बीस घण्टे बिजली देने का दावा कर रही हो, परन्तु हकीकत में क्षेत्रवासियों को दस घण्टे भी ठीक से बिजली प्राप्त नहीं हो रही है।

सभी जगह कई प्रतिष्ठान बिजली पर आधारित होते हैं। वहीं, गर्मी भी चरम पर है। विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था का खामियाजा हर किसी को भुगतना पड़ रहा है। साहनपुर बिजलीघर से जुड़े उपभोक्ता ज्यादा प्रभावित हैं। दिक्कत इस बात की भी है कि नगर में बिजली आपूर्ति का शेड्यूल तय नहीं है। साहनपुर बिजलीघर से जुड़े हरिद्वार मार्ग, मोटाआम, वाहिदनगर, कल्लूगंज, चौक बाजार आदि क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से लॉ-वोल्टेज और कटौती से जूझ रहे हैं। अन्य बिजलीघरों से भी लॉ-वोल्टेज की स्थिति बनी है। वहीं, मंडावली क्षेत्र के गांव नियामतपुर, जटपुरा, गूढ़ा, गांवड़ी, टांडा रतन, राजगढ़, कामगारपुर आदि में किसान भागूवाला बिजलीघर से जुड़े हैं।

भागूवाला बिजलीघर पर पांच में से चार फीडरों के जरिए 18 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है, जबकि राजगढ़ फीडर से केवल आठ घंटे बिजली मिल रही है। लो-वोल्टेज होने से नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। वहीं, नांगलसोती में विद्युत निगम के शेड्यूल के अनुसार सुबह 4:30 से 7:30 एवं शाम 4:30 से सात बजे तक विद्युत कटौती की जानी है, लेकिन लगातार साढ़े पांच घंटे से अधिक कटौती की जा रही है। जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं किसान

किसान पहले ही कई परेशानियों से घिरा है। विद्युत अव्यवस्था के कारण परेशानियां बढ़ रही हैं। लॉ-वोल्टेज के कारण नलकूप नहीं चल पा रहे हैं । हाजी नफीस  (किसान)

बिजलीघरों और ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने से कुछ नहीं होगा। जब तक दशकों पुरानी जर्जर विद्युत लाइन नहीं बदली जाएगी, उपभोक्ता परेशान ही रहेंगे। –रमेश सिंह (किसान)

विद्युत सम्बन्धी अन्य समस्या

संतोमालन की लाइट मोटा आम ट्रांसफार्मर से जुड़ी है जो लगभग एक किलोमीटर लंबी है और जर्जर अवस्था में है विद्युत विभाग के माध्यम से अगर यह लाइन प्लास्टिक कोटेड तारों में हो जाए और चतुर्वेदी के मंदिर से कल्लू गंज मोरी का हिस्सा किसी अन्य ट्रांसफार्मर से जुड़ जाए तो लो वोल्टेज और बिजली ट्रिपिंग की समस्या से लोग निजात पा सकेंगे।

सम्बंधित अधिकारी का कहना है

विद्युत आपूर्ति बीस घण्टे चल रही है। रोस्टिंग दो वख्त की जा रही है प्रातः 9.30 -11.00 व दूसरा शाम को किसी वख्त अन्य बिजलीघरों की स्थिति सामान्य है। भीषण गर्मी के कारण समस्या स्वभाविक है। विकास कुमार, एसडीओ विद्युत विभाग नजीबाबाद।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!