बिजनौर जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन सहित जनपद के सभी सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को बिजनौर पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

🔹बिजनौर पुलिस ने जनपद के सपा जिलाध्यक्ष सहित तीनों विधायकों को किया हाउस अरेस्ट,

Bijnor: सपा का किसानों को समर्थन समाजवादी पार्टी के मुख्या के आह्वान पर किसानो के आन्दोलन को समर्थन देने जाने के बाद उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद व हाउस अरेस्ट कर दिया,

समाजवादी पार्टी के बिजनौर ज़िला अध्यक्ष राशिद हुसैने के आवास को पुलिस ने छावनी मे तब्दील कर दिय़ा वहीं एस डी एम सदर, सी ओ सिटी कुलदीप गुप्ता एवं शहर कोतवाल राजेश सोलंकी मय फोर्स के साथ सपा ज़िला अध्यक्ष राशिद हुसैन के आवास पर पहुंचे, जैसे ही राशिद हुसैन अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन मे भाग लेने के कार्यालय जा रहे थे। तभी पुलिस ने घेराबन्दी कर दी

पुलिस आवास पर ही नज़र बन्द करना चाहती थी।मगर राशिद हुसैन प्रर्दशन मे भाग लेने की ज़िद कर रहे। सपा ज़िला अध्यक्ष राशिद हुसैन अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे थे। जैसे ही उनके समर्थकों को घेरा बन्दी की सूचना मिली, तो समर्थकों आवास पर इकट्ठा होने लगे। पुलिस को समझते देर ना लगी। सपा नेता के आवास पर जाने वाले सारे रास्ते सील कर दीये। ज़िला अध्यक्ष राशिद हुसैन किसान डाक्टर तौसीफ़ के घर के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए,

वहीं विधायक नईमुल हसन वह बिजनौर नगरपालिका चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी को भी पुलिस ने किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन नहीं करने दिया,

वहीं बात करे नजीबाबाद क्षेत्र की तो यहां भी सपा नेताओं के किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन करने से रोकने के लिए विधायक हाजी तस्लीम के निवास स्थान पर पुलिस बल तैनात रहा जैसे ही विधायक और उनके समर्थक धरना प्रदर्शन के लिए घर से निकले उन्हें रोक दिया गया और हाउस अरेस्ट कर दिया गया,

जिसके बाद विधायक हाजी तस्लीम के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और विधायक घर पर ही धरने पर बैठ गए,

वही नजीबाबाद के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मोअज़्ज़म खान व् चेयरपर्सन साबिया निशात के घर पर सुबह 8 बजे से भारी पुलिस बल तैनात उनको परिवार सहित हाउस अरेस्ट किया गया हैं,

इसके बाद मोहम्मद मोअज़्ज़म खान ने साथियों सहित सड़क पर निकल कर प्रदर्शन करने का प्रयत्न किया तो पुलिस ने उनको आगे नहीं जाने दिया | मोअज़्ज़म खान व् साथियों ने रोके जाने के बाद अखिलेश यादव ज़िंदाबाद आज़म खान ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए पार्टी के निर्देशानुसार तीनो किसान विरोधी फार्म बिल वापस लेने की मांग करते हुए घर के बाहर सड़क पर ही प्रदर्शन किया,

वहीं धामपुर से सपा के वरिष्ठ नेता वह पुर्व राज्यमंत्री मूलचन्द चौहान को भी पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट कर दिया और उन्हें घर से नहीं निकलने दिया गया,

दरअसल केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में जहां देशभर के किसान आन्दोलन कर रहे हैं करेगी। दिल्ली बॉर्डर पर 11 दिनों से डटे हैं, अब इस आन्दोलन को सभी विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार से किसानों के समर्थन में पदयात्रा का ऐलान किया है। उनके द्वारा किये गये ऐलान के बाद शासन-प्रशासन सक्रिय हो गया और आज सुबह छह बजे स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्व राज्यमंत्री ठा.मूलचन्द चौहान के धामपुर में ग्राम नौरंगाबाद स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें नजरबंद कर दिया

जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, कोतवाल अरुण कुमार त्यागी आदि ने मय पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व राज्यमंत्री मूलचन्द चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आज से पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों और विधानसभाओं में सड़क पर उतरकर किसानों के आन्दोलन के समर्थन में लोगों को जागरुक किया जाना था, लेकिन उत्तर प्रदेश की दमनकारी सरकार ने हमें नजरबंद कर आपातकालीन स्थिति की याद ताजा करवा दी है, लेकिन वो ये नहीं जानती कि जनता ने यदि ठान लिया तो वह वोट की चोट देकर उसे सबक सिखाने का काम करेगी,

नगीना से सपा विधायक मनोज पारस ने भी हाउस अरेस्ट के बाद किसानों के समर्थन में घर में ही किया विरोध प्रदर्शन, भारत सरकार द्वारा लाए गए किरिशी कानून बिल का पूरे भारत में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वह किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है वहीं किसानों के समर्थन में कुछ राजनीतिक पार्टी अभी आ गई है उसी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी ने सपा कार्यकर्ताओं से किसानों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आने का आह्वान किया था,

उसी को लेकर आज नगीना विधानसभा से सपा विधायक मनोज कुमार पारस अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिजनौर सपा कार्यालय के लिए निकले थे तभी नगीना पुलिस ने उनके मकान की घेराबंदी कर उनको रोक दिया सपा विधायक ने प्रशासन से अपील की कि उन्हें बिजनौर समाजवादी कार्यालय जाने दिया जाए और हमारे मुखिया अखिलेश यादव जी का हमें निर्देश है कि हम शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे लेकिन नगीना पुलिस प्रशासन ने उन्हें जाने नहीं दिया सपा विधायक मनोज पारस प्रशासन के लोगों से बार-बार कहते रहे कि उन्हें जाने दिया जाए लेकिन प्रशासन ने नहीं माना इसी में सपा विधायक अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपने घर के बाहर धरने पर बैठ गए,

बिजनौर एक्सप्रेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

1 day ago