Bijnor Express

सपा नेताओं व विधायकों के बाद नगर के सभासद भी आए अब्दुल मन्नान के बचाव में

▪️सभासदो ने थानाध्य्क्ष को ज्ञापन सौपा और कहा अब्दुल्ल मन्नान एक प्रतिष्ठ व्यक्ति है और समाज मे उनकी अच्छी छवि है

▪️सभासदो ने कहा उन्हें पुलिस प्रशासन व  न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है कि उच्च स्तर पर निषपक्ष जांच होगी

कल बिजनौर पुलिस अधीक्षक से मिला सपा था नेताओं का प्रतिनिधिमंडल किरतपुर चैयरमैन अब्दुल मन्नान को बताया बेकसूर वहीं आज चैयरमैन अब्दुल मन्नान के पक्ष में आये नगर के सभासद किरतपुर पुलिस को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की,

बता दें कि कल सपा जिलाध्यक्ष राशिद की अध्यक्षा में कल बिजनौर पुलिस अधीक्षक से मिला था सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जिसमें पूर्व मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता मूलचंद चौहान, नगीना से मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री मनोज पारस, नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद, नूरपुर से विधायक नईमुल अख्तर, व किरतपुर से साहिल मेहरा सहित जनपद के सभी ऊंची कोटी के नेता शामिल थें,

तो वहीं आज किरतपुर थाने पर नगर पालिका के सभी सभासद ने किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान के पक्ष में पुलिस प्रशाशन व न्याय पालिका से उच्च स्तर पर निषपक्ष जांच की मांग की,

ज्ञापन देने वालों में तालिब हुसैन, मो अकरम, एड० दीपक कुमार, अरशद चौधरी, एड० सुरेन्द्र सिंह, मो० कामिल, मो० मसरूर, मो० इरशाद, मो० फुरकान, नदीम अहमद, अखिलेश कुमार, इस्लाम, आबिद कुरैशी, फिरासत, फैजान, वसीम कुरैशी, साकिब उबैद खां, नफीस, रईस, हाफिज रईस अहमद आदि मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि अब्दुल मन्नान के खिलाफ दिनांक 18.09.20 को 300/2020 /3/5/8 गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमे विधायकों के पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद आज सभासदो ने किरतपुर में थानाध्य्क्ष को ज्ञापन सौपा और बताया अब्दुल्ल मन्नान एक प्रतिष्ठ व्यक्ति है और समाज मे उनकी अच्छी छवि है अब्दुल मन्नान मौजूदा समय मे नगर पालिका परिषद के मौजूदा चैयरमैन है और एक ज़िम्मेदार व्यक्ति है इसलिए उनके खिलाफ उच्च स्तर पर निषपक्ष जांच कराई जाए

समर्थको का मत है कि एक ज़िम्मेदार व्यक्ति एक ज़िम्मेदारी वाले पद पर रहते हुए ऐसा नही कर सकते है उन्हें राजनीति षड्यंत्र के तहत फँसाया जा रहा है ।

रिपोर्ट : हिमांशु भारती

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!