Uttar Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिल्ली से लखनऊ आए, अपने लखनऊ आवास लौट रहे थे, तभी अर्जुनगंज के समीप घंटी माता मंदिर के पास एक सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी बाइक सवार पलटी खा कर सड़क पे ही गिर पड़ा, ये देखते ही सामने गुजर रही अपनी फ्लीट रुकवा के अखिलेश यादव ने उस युवक के पास जा पहुंचे ! उसको अपने हाथों से उठाया पूछा चोट तो नहीं लगी ?
अचानक जब उसकी नज़र अखिलेश यादव पर पड़ी तो वह चौंक गया और पास की पुलिया पे जा बैठा और जब गौर से अखिलेश को देखा तो उसकी बाल सुलभ मुस्कान देखने लायक थी तब तक यूपी 100 आ गई ,अखिलेश यादव हंसते हुए बोले देखो हमारी यूपी 100 मदद के लिए आ गई है । बाइक सवार की मदद की, और बोले कि इस सड़क को 6 लेन बनाने का रास्ता हमने अपने कार्यकाल में रक्षा मंत्रालय से बात करके साफ कर दिया था

एसपी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने इस घटना को ट्विटर पर डाला, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह घटना सुर्खियां बटोरने लगी.
एक बार फिर अखिलेश यादव की सम्वेदनशीलता सामने आयी।अखिलेश यादव दिल्ली से लखनऊ लौट रहे थे, तभी अर्जुनगंज के समीप एक गाड़ी ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी।बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा, ये देखते ही अपनी फ्लीट रुकवा के अखिलेश यादव ने युवक को उठाया और यूपी १०० से अस्पताल भेज दिया। pic.twitter.com/k76D6A34Vx
— prof ram gopal yadav (@proframgopalya1) February 14, 2021
अखिलेश यादव ने यूपी 100 के मौके पे पहुंचे पुलिसकर्मीयों से कहा अबकी जब सपा की सरकार आएगी तो हम और अधिक आधुनिक उपकरणों से लैस यूपी 100 की गाड़ियां और बाइक आप लोगों को देंगे पहले भी अखिलेश यादव इस तरह से सड़क दुर्घटना में घायल लोगो की मदद कर चुके है

बिजनौर की खास रिपोर्ट