बिजनौर के अफजलगढ़ के मौहल्ला मंझोली में स्थित भंडारी शाह मैदान में दा टाईम्स लाॅ कानून विधिक जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल जज अभिषेक मिश्रा ने लोगों को संविधान सहित कानून के बारे में जानकारी दी।
वही कार्यक्रम के आयोजक अजीम कुरैशी एडवोकेट ने सिविल जज अभिषेक मिश्रा का फूल मालाएं सहित शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
बुधवार को नगर के मोहल्ला मंझोली में स्थित भंडारी शाह के मैदान में दा टाईम्स लाॅ कानून विधिक जागरूकता कार्यक्रम मरहूम मौ. इब्राहीम कुरैशी एडवोकेट की बयादगार में आयोजित किया गया।
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल जज अभिषेक मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सबसे ज्यादा शिक्षित होना जरूरी है। सभी लोग अपने-अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी। शिक्षा से ही देश का विकास संभव है
उन्होंने कानून के बारे लोगों को जागरूक किया। देश के संविधान के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के युवा जो पढ़ाई लिखाई की तरफ कम ध्यान दे रहे। मैं उन युवाओं से कहना चाहता हूं कि जीवन में शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है।
पहले अंग्रेजों द्वारा जो कानून बनाया गया था। उस कानून को खत्म कर दिया गया है। अब भारतीय संविधान की नई धाराओं में कानून बनाया गया है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक शेख सुलेमान,पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट,पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी,वरिष्ठ अधिवक्ता जहीर खान एडवोकेट ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने बच्चों को जरूर शिक्षा दिलाएं। एक रोटी कम खालों लेकिन शिक्षा ज़रूर दिलाएं।
कार्यक्रम के आयोजक अजीम कुरैशी एडवोकेट संस्थापक एंव नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर टाइम्स लॉ & द रूट न्यूज ने कहा कि आज अफजलगढ़ की धरती पर पहुंचे मुख्य अतिथि सिविल जज अभिषेक मिश्रा का अफजलगढ़ की जनता स्वागत करती हैं।
उन्होंने कहा कि नगर व क्षेत्रवासियों में कानूनी जागरूकता लाने के उद्देश्य से मेरे वालिद-ए-मोहतरम मरहूम इब्राहीम कुरैशी एडवोकेट की बयादगार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम एक दा रूट न्यूज एजेंसी का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल जज अभिषेक मिश्रा व पूर्व विधायक शेख सुलेमान,पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी, पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता जहीर खान एडवोकेट व मौलाना इस्माइल नदवी द्वारा किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता जहीर खान एडवोकेट तथा संचालन पत्रकार एसएम असलम ने किया।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शोएब कुरैशी अफजलगढ़
© Bijnor Express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…