बिजनौर के अफजलगढ़़ क्षेत्र के ग्राम जामुनवाला में स्थित पर्वतीय जन विकास समिति के बैनर तले आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम बसंत कौथिग में हजारों की संख्या में कार्यक्रम को देखने पहुंचे पर्वतीय मूल्य के लोगों से पंडाल खचाखच भरा हुआ था
इस कार्यक्रम में द्रौपदी स्वयंवर जागर बसंत उत्सव के गीत आदि गीतों पर दर्शक गण झूम उठे। कार्यक्रम में पत्रकारों सहित कई बड़ी हस्तियां को सम्मानित किया गया। थाना क्षेत्र के गांव जामुनवाला में स्थित खेल मैदान में मुख्य अतिथि विपिन बलूनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत नरेंद्र सिंह नेगी व उनकी पत्नी उषा नेगी एवं उनके साथियों द्वारा पहाड़ की संस्कृत से ओतपोत लोकगीत जागर लोक नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गाए लोकगीत त्रिजुगी नारायण व के गवे की होली छे बाद आदि गानों पर लोग झूम उठे इस कार्यक्रम में गढ़वाली पकवान पहाड़ मूल की परंपरागत परिधानों में दर्शकों की छठ देखते ही बनती थी नरेंद्र सिंह नेगी और उनकी टीम के द्वारा बसंतपुर पर प्रस्तुत गीतों ने जमकर वाहवाई बटोरी।
वही समिति ने पर्वतीय मूल के तमाम तरह की प्रतिभाओं सहित पत्रकारों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गए लोकगीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया वही खेल मैदान पर पर्वतीय व्यंजनों के विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे जिनका मेले पर आए लोगों ने खूब लुफ्त उठाया,
कार्यक्रम में पत्रकार प्रेस परिषद के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार धस्माना व वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार को शील्ड देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन बालोनी तथा संचालन सतीश मोहन डेंडराल ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बब्ली, चेयरमैन सरदार मलकीत सिंह, चेयरमैन अनूज जोशी, आदि लोगों का विशेष योगदान रहा
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शोएब कुरैशी अफजलगढ़
© Bijnor Express
बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…
🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…
बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…
बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…
आवास विकास बिजनौर में दो युवा मित्रों ने जैविक खेती के क्षेत्र में एक नई…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…