बिजनौर के अफजलगढ़ में पशुओं का चारा लेने गये एक युवक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों की तलाश करने पर युवक का शव नदी में गड़ा मिला मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के रेहड़ थाना क्षेत्र के गाँव खैराबाद निवासी दिग्विजय सैनी उर्फ़ नन्हे (27वर्ष) पुत्र रामप्रसाद सैनी बुधवार की दोपहर पशुओं के लिये चारा लाने की बात कहकर घर से निकला था।
देर शाम तक दिग्विजय के घर ने लौटने पर उसकी पत्नी गुड़िया देवी ने ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश की लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण कोई सफलता नही मिली। गुरूवार की तड़के ग्रामीणों के साथ गुड़िया ने फिर तलाश शुरू की।

इसी दौरान मृतक के घर के पीछे कुछ दूरी पर स्थित पीली डैम बैराज की नहर मे गुड़िया की नजर किसी संदिग्ध चीज पर पड़ी। ग्रामीणों के देखने पर वहाँ लापता दिग्विजय सैनी का शव पीली नदी की नहर मे गड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसके कान के पास एक गहरा घाव, शरीर पर चोट के निशान व नाक से रक्तस्राव हो रहा था।
दिग्विजय सैनी की मौत से घर में कोहराम मच गया। आर्थिक रूप से कमजोर मृतक दिग्विजय अपने पीछे दो मासूम बच्चों सहित परिवार को बिलखता छोड़ गया। उधर थानाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह ने बताया इस संबंध में कोई तहरीर अभी तक प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।
© Bijnor Express