Bijnor Express

नौगांवा उपचुनाव जीतने के बाद संगीता चौहान ने अपने प्रतिनिधि मोहम्मद अली आब्दी को भेजा नजीबाबाद

Bijnor: उत्तर प्रदेश की नौगांवा विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान की भारी मतों से जीत होने पर विधायक संगीता चौहान ने ग्राम जोगीपुरा स्थित दरगाह ऐ आलिया नजफे हिन्द मौला अली के दरबार में चादर पोशी के लिए अपने प्रतिनिधि मौहम्मद अली आब्दी को भेजा।

विधायक प्रतिनिधि मौहम्मद अली आब्दी ने डॉक्टर शाहिद, कमर हैदर गुड्डू, जफर मुज्तबा, मौलाना कोकाब मुज्तबा, कुमैल अब्दी, रोहित चिकारा, हसन अब्बास, असलम सैफी, रिज़वान सैफी, ज़िया अब्बास नकवी, सिकंदर आदि के साथ दरगाह पहुचकर चादर चढ़ाई
और मुल्क में अमनो अमान की दुआ।

विधायक प्रतिनिधि ने दरगाह पर जीत की खुशी में मिठाई भी बाटी। विधायक प्रतिनिधि नौगांवा निवासी मौहम्मद अली आब्दी ने बताया कि नौगांवा उपचुनाव में भारी मतों से विजय हुई पूर्व मंत्री स्व0 चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान ने उन्हें चादर पोशी के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि वह लखनऊ गई हुई है लखनऊ से लौटने के बाद वह जल्द ही जोगीपुरा स्थित दरगाह आकर चादर चढ़ाएगी

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!