बिजनौर के थाना चाँदपुर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर बेला में एक ही समुदाय के लोगों में पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में कहा सुनी होगई जो इतनी बढ़गयीं के लाठी डंडे चले और देखते ही देखते सौरभ पुत्र शिवचरण को सुधीर करुण ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/03/20210327_174339.jpg)
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ओर म्रतक के पिता की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया बाकी 3 लोगों की तलाश की जा रही है
दरअस्ल यह पूरा मामला थाना चाँदपुर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर बेला का है जहाँ पर 1सुधीर पुत्र पुखराज 2 करुण पुत्र सुरेन्द्र व खिरेन्द्र पुत्र उधल नरेश पुत्र कलवा का गांव के ही सौरभ पुत्र शिवचरण के सर्च पुरानी रंजिश के चलते कुच्छ कहासुनी हुई जो कि इतनी बढ़गयीं के लाठी डंडे चलने लगे
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/03/bdbbffda-9dfd-47e9-ba12-95c01372e1fe.jpg)
और इसी बीच सौरभ को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया बाकी 3 फरार लोगों की तलाश में जुटी गई है,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/03/3a9d19e1-320b-4c15-8bb7-372e7b82f984-1024x768.jpg)
पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में कहा सुनी होगई जो इतनी बढ़गयीं के लाठी डंडे चले और देखते ही देखते सौरभ पुत्र शिवचरण को सुधीर करुण ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया,… आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं
https://youtu.be/Yu-Z6fOry-g
©Bijnor Express