Bijnor: जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र धामपुर में मुरादाबाद की ओर से हरिद्वार की ओर जाने वाली आ रही ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई
आरपीएफ चौकी धामपुर पर तैनात देवेंद्र चौहान ने बताया रेलगाड़ी के ड्राइवर ने एक व्यक्ति को ट्रेन से टकराने की सूचना रेलवे स्टेशन पर दी थी जिसकी सूचना पर आरपीएफ जीआरपीएफ व धामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हुई हैं,
जानकारी आ रही हैं के ट्रेन से टकराकर मरने वाले व्यक्ति की पहचान इमरान उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र कासिम मोहल्ला दर्जनयान रेहान सभासद का के भाई के रूप में हुई है,
बिजनौर के धामपुर में रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव मिलने से नगर में फैली सनसनी.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
https://youtu.be/KRFn_GtOUrY
धामपुर से हमारे सवांददाता दिनेश कुमार प्रजापति की ये रिपोर्ट
©Bijnor Express